भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग द्वारा, शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में एक विशेष प्रकार के पथ संचलन का आयोजन किया गया है। इसमें पुलिस और प्रशासन के रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी, डॉक्टर, वकील, प्रोफेशनल्स, टीचर्स, प्रोफेसर्स, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी इत्यादि शामिल होंगे।
तात्या टोपे नगर स्टेडियम भोपाल में श्रेणी मिलन
विश्व संवाद केंद्र भोपाल से प्राप्त हुई आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल विभाग शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्रेणी मिलनों का संयुक्त पथ संचलन रविवार 12 अक्टूबर को सायं 4 बजे तात्या टोपे नगर स्टेडियम भोपाल में होगा। इस अवसर पर “श्रेणी मिलन” के तहत इसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, युवा उद्यमी, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधी, विभिन्न मातृभाषा के प्रतिनिधी, शिक्षक, कृषक शामिल होंगे। इसमें भोपाल विभाग के विभिन्न नगरों के श्रेणी मिलन में आने वाले स्वयंसेवक एक साथ भाग लेंगे।
संचलन तात्याटोपे नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर न्यू मार्केट होते हुए वापिस तात्याटोपे नगर में समाप्त होगा। संघ के विभाग संघचालक श्री सोमकांत उमालकर जी ने बताया कि यह पथ संचलन संघ के शताब्दी वर्ष में होने वाले प्रमुख आयोजनों में से एक है। यह आयोजन संगठन के अनुशासन, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा।
विभाग संघचालक जी ने कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भावना को इस पथ संचलन के माध्यम से व्यक्त करता है। यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संवाद और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने का एक माध्यम बनेगा।
आयोजन के सुचारू संचालन के लिए वाहन पार्किंग और प्रवेश व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। चार पहिया वाहनों की पार्किंग जैन मंदिर के पास रहेगी, जिनका प्रवेश गेट क्रमांक 3 और 4 से होगा। दो पहिया वाहनों की पार्किंग मुख्य द्वार के पास की गई है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 7223071010 और 9425008702 जारी किए गए हैं।
बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन!
बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन!
— Friends of RSS (@friendsofrss) October 5, 2025
pic.twitter.com/nB65S5FO2B