उज्जैन :- शुक्रवार को उज्जैन में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालयीन (उच्च शिक्षा) जनभागीदारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदर्शन शिशुलकर ने मुलाक़ात की।
मेरा आदेश बदला नहीं जा सकता
उपरोक्त जानकारी देते हुए जनभागीदारी कर्मचारी संघ द्वारा बताया गया है कि, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदर्शन शिशुलकर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बताया कि आपके उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी सहित अन्य निधियों से वेतन पाने वाले दैनिक वेतनभोगियों को स्थाई कर्मी योजना से लाभान्वित करने के आदेश जारी कराए गए थे। किंतु कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी आपके द्वारा जारी किए गए आदेश को निरस्त या संशोधित करने की कार्यवाही कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बोला कि हमारी सरकार कर्मचारी हितेषी है हमने कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं।
ऐसे अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा जनभागीदारी सहित अन्य निधियों से वेतन पाने वाले श्रमिकों के हित में जो स्थाई कर्मी योजना से लाभान्वित करने के आदेश जारी कराए जा चुके हैं उन्हें किसी प्रकार से संशोधित या निरस्त नहीं किया जाएगा। यदि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ऐसा किया तो कठोर कार्यवाहीं की जाएगी।प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदर्शन शिशुलकर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का कर्मचारी हित में आश्वास्त किए जाने पर आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट: हितेश गुरगेला।