मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खांसी की दवाई से मरने वाले बच्चों की संख्या 21 हो गई है। कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता एवं प्रधानमंत्री पद के दावेदार श्री राहुल गांधी छिंदवाड़ा आने वाले हैं। दूसरी तरफ पब्लिक भी आज वही सवाल दोहरा रही है जो " हिंदी न्यूज़ वेबसाइट भोपाल समाचार" ने किया था। एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है, छिंदवाड़ा के मुखिया, छिंदवाड़ा के बुजुर्ग, कमलनाथ और उनके सुपुत्र नकुलनाथ कहां है।
कमलनाथ ने हल्के में लिया, राहुल गांधी गंभीर हो गए
पीएम इन वेटिंग राहुल गांधी इस समय विदेश यात्रा पर हैं। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिली, ब्राजील, पेरू और कोलंबिया की यात्रा पर हैं। राहुल गांधी अपनी यात्रा को बीच में स्थगित करके नहीं आ रहे हैं बल्कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यह सूचना दी गई है कि, उनकी यात्रा संपन्न होने वाली है। उसके बाद 11 अथवा 12 अक्टूबर को राहुल गांधी छिंदवाड़ा आएंगे। जिस मामले को कमलनाथ ने हल्के में लिया, कांग्रेस पार्टी उसी मामले को गंभीरता से ले रही है। AICC की तरफ से दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो चुकी है, जिसे मध्य प्रदेश और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष द्वारा संबोधित किया गया था। राहुल गांधी द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सक्रिय हो गए हैं।
भोपाल समाचार का सवाल भाजपा ने दोहराया: कमलनाथ कहां है
पत्रकार श्री उपदेश अवस्थी का लोकप्रिय कॉलम "लावारिस शहर" में इस विषय पर स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी और सवाल उठाया गया था। यह भी बताया गया था कि पब्लिक ने नकुलनाथ से मदद मांगी लेकिन नकुलनाथ ने कोई जवाब नहीं दिया (यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं)। आज भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने भी बिल्कुल वही सवाल उठाया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, "राहुल गांधी छिंदवाड़ा जब आएंगे तब आएंगे। पहले कांग्रेस ये बताए कि छिंदवाड़ा को अपना परिवार कहने वाले कमलनाथ अब तक मासूम बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने क्यों नहीं पहुंचे?