मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने जिंसी चौराहे पर हो रहे एक निर्माण कार्य को रुकवाया। दावा किया गया है कि यह निर्माण कार्य स्थानीय विधायक आरिफ मसूद के कहने पर किया जा रहा था। यह सरकारी जमीन पर नगर निगम के माध्यम से करवाया जा रहा अतिक्रमण था। विधायक आरिफ मसूद की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
विधायक चौराहे पर असामाजिक तत्वों के लिए पक्की कुर्सियां बनवा रहे हैं: कृष्णा घाडगे
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए संचालित मीडिया अपडेट व्हाट्सएप ग्रुप में बताया गया है कि, लिल्ली टॉकीज तिराहे पर "चाय पर चर्चा" के नाम पर चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें फाउंटेन और कुर्सी लगाई जाएगी। जिससे चौराहे पर यातायात अवरूद्ध होने का खतरा होगा। समस्या को देखते हुए सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। श्री कृष्णा घाडगे का कहना है कि, स्थानीय विधायक आरिफ मसूद अपने समर्थकों को बैठने के लिए पक्की कुर्सी बनवा रहे हैं। जिस चौराहे पर पुलिस पॉइंट है, उसी चौराहे पर पुलिस के स्थान पर अपने समर्थकों के बैठने का पक्का इंतजाम करवा रहे हैं। चौराहे पर बैठने के लिए पक्की कुर्सियां, सरकारी जमीन पर विधायक निधि से किए जाने वाला अतिक्रमण है। इस प्रकार का निर्माण असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का काम करेगा।