भोपाल मंडल से गुजरने वाली 53 ट्रेनें डिस्टर्ब, लिस्ट पढ़िए कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है

0
भोपाल, 08 अक्टूबर। 
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पर उज्‍जैन यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली एवं भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, निरस्‍त, मार्ग परिवर्तित एवं शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 11 से 15 अक्‍टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस 5 दिन के लिए निरस्त

गाड़ी संख्‍या 19341 नागदा बीना एक्‍सप्रेस जो नागदा से बनकर चलती है और बीना जंक्शन पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करती है। दिनांक 11 तारीख से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार बीना जंक्शन से वापस नागदा आने वाली ट्रेन गाड़ी संख्‍या 19342 बीना नागदा एक्‍सप्रेस दिनांक 12 तारीख से 16 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इस प्रकार यह ट्रेन दोनों तरफ से 5 दिन के लिए निरस्त रहेगी। यात्रियों के पास इस ट्रेन का कोई विकल्प भी नहीं है।

पांच ट्रेनें आधे रास्ते से लौट आएंगी

1. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक गाड़ी संख्‍या 59320 भोपाल उज्‍जैन पैसेंजर मक्‍सी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्‍सी से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
2. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक गाड़ी संख्‍या 59319 उज्‍जैन भोपाल पैसेंजर, मक्‍सी रेलवे स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा उज्‍जैन से मक्‍सी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
3. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस, नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा भोपाल से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।
4. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस, नागदा रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से भोपाल के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
5. 11 अक्‍टूबर 2025 को बीना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19342 बीना नागदा एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्‍सी से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

23+23=46 ट्रेनों के रूट बदल दिए

1. 13 अक्टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस वाया इंदौर – देवास- मक्‍सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी। इस दौरान इसका देवास एवं मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
2. 15 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस वाया इंदौर – देवास- मक्‍सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी। इस दौरान इसका देवास एवं मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
3. 15 अक्‍टूबर 2025 को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09525 हापा नाहरलगून स्‍पेशल वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर चलेगी।
4. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14115 डॉ. अम्‍बेडकर नगर प्रयागराज एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्‍सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी। इस दौरान इसका देवास एवं मक्‍सी रेलवे स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
5. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया इंदौर – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज –उज्‍जैन - मक्‍सी- संतहिरदाराम नगर चलेगी।
6. 12 अक्‍टूबर 2025 को दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22193 दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर चलेगी।
7. 14 अक्‍टूबर 2025 को उधना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20961 उधना बनारस एक्‍सप्रेस वाया वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर चलेगी।
8. 13 एवं 15 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन-मक्‍सी- संतहिरदाराम नगर चलेगी।
9. 11 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर –देवास-मक्‍सी- संतहिरदाराम नगर चलेगी।
10. 15 अक्‍टूबर 2025 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साईनगर शिरडी स्‍पेशल वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल चलेगी।
11. 10 अक्‍टूबर 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल क्‍लोन वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-गुना चलेगी।
12. 12 अक्‍टूबर 2025 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या  09343 बान्‍द्रा टर्मिनस बढ़नी स्‍पेशल वाया नागदा-कोटा- सोगरिया-गुना-बीना चलेगी।
13. 13 एवं 15 अक्‍टूबर 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रीवा एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी। इसका मक्‍सी रेलवे स्‍टेशन पर 2 मीनट का ठहराव दिया गया है।
14. 11 अक्‍टूबर 2025 को भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्‍सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा- भोपाल चलेगी।
15. 12 एवं 14 अक्‍टूबर 2025 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20846 बीकानेर बीलासपुर एक्‍सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा- भोपाल चलेगी।
16. 11 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्‍जैन – मक्‍सी- संत हिरदाराम नगर चलेगी।
17. 12, 13 एवं 15 अक्‍टूबर 2025 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11125 रतलाम ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावति गंज – इंदौर-देवास- मक्‍सी चलेगी।
18. 11 एवं 14 अक्‍टूबर को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 21125 रतलाम भिंड एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावति गंज – इंदौर-देवास- मक्‍सी चलेगी।
19. 13 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर त्रिवेंद्रम उत्‍तर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी। इस दौरान इसका मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
20. 10 से 14 अक्‍टूबर 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19303 इंदौर भोपाल एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- उज्‍जैन- मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
21. 12 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- उज्‍जैन- मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
22. 12 अक्‍टूबर 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19301 डॉ. अम्‍बेडकर नगर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- उज्‍जैन- मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
23. 11 अक्‍टूबर 2025 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल वाया रतलाम-नगदा-कोटा-सोगरिया-रुठियाई-गुना-बीना चलेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:- डाउन ट्रेनें

1. 11 अक्‍टूबर 2025 को नाहरलगून से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगून हापा स्‍पेशल वाया ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा चलेगी।
2. 10 से 14 अक्‍टूबर 2025 तक प्रयागराज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14116 प्रयागराज डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी एवं देवास स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
3. 10 - 14 अक्‍टूबर 2025 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी।
4. 11 अक्‍टूबर 2025 को ग्‍वालियर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22194 ग्‍वालियर दौंड एक्‍सप्रेस वाया ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा चलेगी।
5. 10 अक्‍टूबर 2025 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
6. 10 से 14  अक्‍टूबर 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी।
7. 12 अक्‍टूबर 2025 को साई नगर शिरडी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04716 साई नगर शिरडी बीकानेर स्‍पेशल वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा चलेगी।
8. 13 अक्‍टूबर 2025 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्‍लोन वाया गुना-रुठियाई-कोटा-नागदा चलेगी।
9. 13 अक्‍टूबर 2025 को बढ़नी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09044 बढ़नी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल वाया बीना-गुना-सोगरिया-कोटा-नागदा चलेगी।
10. 11 अक्‍टूबर 2025 को सूबेदारगंज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09118 सूबेदारगंज उधना स्‍पेशल वाया ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा चलेगी।
11. 12 से 14 अक्‍टूबर 2025 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
12. 13 एवं 14 अक्‍टूबर 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20843 बिलासपुर भगत की  कोठी एक्‍सप्रेस वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा चलेगी।
13. 11 अक्‍टूबर 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20845 बिलासपुर बीकानेर एक्‍सप्रेस वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा चलेगी।
14. 13 अक्‍टूबर 2025 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
15. 12 अक्‍टूबर 2025 को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
16. 10, 13 एवं 14 अक्‍टूबर 2025 को ग्‍वालियर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11126 ग्‍वालियर रतलाम एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी।
17. 11 एवं 12 अक्‍टूबर  2025 को भिंड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 21126 भिंड रतलाम एक्‍सप्रेस वाया मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी।
18. 10 एवं 11 अक्‍टूबर  2025 को ऊना हिमाचल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी।
19. 11 अक्‍टूबर 2025 को त्रिवेंन्‍द्रम नॉर्थ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22646 त्रिवेंन्‍द्रम नॉर्थ इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी-देवास-इंदौर चलेगी। इस ट्रेन का मक्‍सी स्‍टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
20. 10 से 14 अक्‍टूबर 2025 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19304 भोपाल इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संतहिरदाराम नगर- मक्‍सी-उज्‍जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज – इंदौर चलेगी।
21. 13 अक्‍टूबर 2025 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12914 नागपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया संतहिरदाराम नगर- मक्‍सी-उज्‍जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज – इंदौर चलेगी।
22. 11 एवं 13 अक्‍टूबर 2025 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस वाया  वाया संतहिरदाराम नगर- मक्‍सी-उज्‍जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज – इंदौर चलेगी।
23. 14 अक्‍टूबर 2025 को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09190 कहिटार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल वाया बीना-गुना-रुठियाई-सोगरिया-कोटा-नागदा-रतलाम चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए उक्त ट्रेनों की उचित जानकारी रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा, एनटीईएस, रेल मदद 139 से प्राप्त यात्रा करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!