राजेश जयंत, झाबुआ: जिले के कालीदेवी पुलिस थाने में बुधवार रात थाने के ही दो कर्मियों, कांस्टेबल राजेन्द्र चौहान और हेड कांस्टेबल लोकेंद्र नायक के बीच तीखा विवाद हुआ जो हाथापाई तक बढ़ गया। इस झूमझटकी के दौरान हेड कांस्टेबल लोकेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई। घायल लोकेंद्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामा ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर तत्काल प्राथमिक उपचार और निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सकीय हवाले से बताया गया है कि लोकेंद्र की हालत स्थिर है पर चिकित्सकीय जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि विवाद किस बात को लेकर शुरू हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह गुर्जर ने दोनों ही कर्मियों- कांस्टेबल राजेन्द्र और हेड कांस्टेबल लोकेंद्र को तत्काल लाइन-अटैच कर दिया है ताकि निष्पक्ष रूप से जांच की जा सके और थाने में अनुशासन बहाल रखा जा सके।
थाना प्रशासन ने प्राथमिक तौर पर आंतरिक जांच का आदेश दे दिया है; इस दौरान सीसीटीवी फुटेज, तैनाती-रिपोर्ट और किसी भी प्रकार के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाने की संभावना है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह घटना विभागीय अनुशासन और कर्मचारियों के मध्य तनाव की ओर भी संकेत कर सकती है, इसलिए जांच में कड़ा रुख अपनाया जा रहा है।