BHOPAL के करोड़पति कारोबारी अरोड़ा का प्राइवेट जेट क्रैश, फर्रुखाबाद में साइट विजिट के लिए गए थे

Som Distilleries & Breweries Ltd,Bhopal के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा का प्राइवेट जेट आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में क्रैश हो गया। विमान में उनके साथ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी सुमित शर्मा एवं एक अन्य सवार थे। उनका विमान रनवे पर 400 मीटर तक दौड़ा और फिर आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। 

Som Group उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट कर रहा है, साइट विजिट के लिए गए थे 

CEO of Invest UP, Shri Abhishek Prakash के अनुसार भोपाल का Som Group उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में 570 करोड रुपए का agri-processing plant स्थापित करने जा रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमग्रुप को 40 एकड़ जमीन दी है। यहां पर ethanol, starch, gluten, beverages, and various distillery products का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 23 जनवरी 2025 को WOODPECKER GREENAGRI NUTRIENTS PRIVATE LIMITED नाम की एक नई कंपनी की स्थापना की गई है। सरकारी रिकॉर्ड में इस कंपनी के चार डायरेक्टर (JAGDISH KUMAR ARORA, RAJAT BATRA, DEEPAK ARORA, SUMIT MARWAH) हैं। 

विमान 400 मीटर के बाद आउट ऑफ कंट्रोल हो गया

उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार सोम ग्रुप की टीम बुधवार को फर्रुखाबाद आई थी। यहां पर उनके प्लांट का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। वापस जाते समय उनका प्राइवेट जेट विमान रनवे पर 400 मीटर तक तेजी से दौड़ा, लेकिन फिर अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। उड़ान भरने से पहले ही अचानक राइट साइड टर्न हुआ और विमान की नाक झाड़ियों में धंस गई, लेकिन टर्बोप्रॉप इंजन और फ्यूल टैंक को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। पायलटों की तत्परता से विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। यदि फ्यूल टैंक में चिंगारी लग जाती तो पूरा विमान ब्लास्ट हो जाता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!