मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तनाव की स्थिति बन गई है। अपना पॉलिटिकल ग्राउंड तैयार कर रही भीम आर्मी के नेताओं ने हाई कोर्ट के एक वकील को एक लाख जूते की माला पहनाने का ऐलान किया है। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने आज अपने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की लेकिन प्रैक्टिस के दौरान पुलिस फेल हो गई। जो कुछ हुआ यदि वह प्रदर्शन के दौरान हो जाए तो उपद्रवियों पर कंट्रोल नहीं होगा बल्कि भीड़ और अधिक भड़क जाएगी।
मॉक ड्रिल में नकली उपद्रवी को सचमुच घायल कर दिया
एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि अभ्यास के दौरान आरक्षक संतोष भदौरिया बलवाइयां के ग्रुप में था। वह मिट्टी और कपड़े से बने पत्थर फेंक रहा था। तभी इनको रोकने के लिए टियर गैस के गोले चलाए गए थे। इसी दौरान एक नुकीली चीज आरक्षक के सिर में आकर लग गई। उसके सिर में चोट आई थी। उसे भर्ती कर दिया है। उसके सिर का सीटी स्कैन कराया गया है। डॉक्टर से बात हुई है कि कोई गंभीर चोट नहीं है। एक-दो टांके लगेंगे। वह जल्दी ठीक हो जाएगा।
शांति की स्थापना ऐसे कैसे हो पाएगी
किसी भी प्रदर्शन के दौरान, भीड़ हमेशा तब अधिक हिंसक हो जाती है जब कोई पुलिस वाला कानून तोड़ देता है। आज मॉक ड्रिल के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह बिल्कुल ऐसा ही है। यदि प्रदर्शन के दौरान, आंसू गैस के गोलों की फायरिंग के कारण कोई व्यक्ति घायल हो गया, कोई नेता का घायल हो गया, तब उसका परिणाम क्या होगा। पुलिस जब अपने ग्राउंड पर प्रैक्टिस के दौरान शांतिपूर्ण नियंत्रण नहीं कर पा रही है। जब तनावपूर्ण स्थिति बनेगी तो कैसे कर पाएगी।
ग्वालियर पुलिस की मीडिया से अपील
ग्वालियर शहर में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टिगत से सभी मीडिया प्रतिनिधियों (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक) से अपेक्षा की जाती है कि:
1. अफवाह, भड़काऊ या अपुष्ट सूचनाओं का प्रसारण / प्रकाशन न करें।
केवल सत्यापित और आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी ही प्रकाशित की जाए।
2. किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक या संवेदनशील विषयों को संयमित भाषा में प्रस्तुत करें, ताकि जनभावनाएँ आहत न हों और सामाजिक सद्भाव प्रभावित न हो।
3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जिम्मेदारीपूर्वक सामग्री साझा करें।
किसी भी वायरल वीडियो या संदेश की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे प्रसारित न करें।
4. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाए रखें।
किसी घटना या विवाद से संबंधित सूचना प्रकाशित करने से पहले संबंधित अधिकारी का पक्ष अवश्य लें।
5. जनहित और शांति को सर्वोपरि रखते हुए समाचार प्रसारण करें।
मीडिया समाज का दर्पण है अतः उसकी भूमिका निष्पक्ष, जिम्मेदार और सकारात्मक होनी चाहिए।
ग्वालियर पुलिस आप सभी से अपेक्षा करती है कि आप अपने समाचार माध्यमों से समाज में शांति, एकता और सौहार्द बनाए रखने में सहभागी बनें।
ग्वालियर पुलिस
“आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प”