खंडवा। पावर कपल के तौर पर मशहूर IAS Srishti Jayant Deshmukh और उनके पति Dr. Nagarjuna B. Gowda एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है हरदा माइनिंग फाइन केस में लगे गंभीर आरोप। UPSC उम्मीदवारों के लिए रोल मॉडल रहे IAS Dr. Nagarjuna पर RTI कार्यकर्ता आनंद जाट ने रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जिसने उनकी साख पर सवालिया निशान लगा दिया है।
Nagarjuna Gowda IAS ने 51 करोड़ का जुर्माना 4032 रुपए कर दिया?
यह पूरा विवाद इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जहां पथ इंडिया नामक खनन कंपनी पर 3.11 लाख क्यूबिक मीटर अवैध बजरी खनन का आरोप लगा। इसकी वजह से आसपास के गांवों की जमीन खोखली होने की शिकायतें सामने आईं। ग्रामीणों के विरोध के बाद तत्कालीन ADM ने कंपनी पर 51 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका। लेकिन, आरोप है कि हरदा में SDM के तौर पर तैनात Nagarjuna ने कंपनी को फायदा पहुंचाते हुए खनन क्षेत्र को 2,688 क्यूबिक मीटर तक सीमित कर जुर्माने को घटाकर मात्र ₹4,032 कर दिया। RTI कार्यकर्ता आनंद जाट का दावा है कि इस "फेवर" के बदले Nagarjuna ने करोड़ों रुपये की रिश्वत ली।
Nagarjuna की सफाई: 'आरोप बेबुनियाद
सोशल मीडिया पर मामला ट्रेंड करने के बाद IAS Nagarjuna ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "जब मैंने ADM का पद संभाला, तब फाइन की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी। मेरे निर्णय को दो साल तक किसी ने चुनौती नहीं दी, जो मेरे फैसले की पारदर्शिता को दर्शाता है।" उन्होंने RTI कार्यकर्ता पर भी निशाना साधा, दावा किया कि उन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। Nagarjuna ने गैर-जिम्मेदार मीडिया पर भी सनसनी फैलाने का आरोप लगाया। "My decision was transparent, and the allegations are baseless", they added.
UPSC aspirants को एथिक्स और इंटीग्रिटी सिखाते हैं
Nagarjuna और उनकी पत्नी Srishti ने 'The Answer Writing Manual' और 'The Manual on Ethics, Integrity and Aptitude' जैसी किताबें लिखकर UPSC aspirants को प्रेरित किया है। लेकिन इस मामले ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं, कह रहे हैं, "जो एथिक्स और इंटीग्रिटी सिखाते थे, उनका ये रूप देखकर विश्वास डगमगा गया।"
MP में अवैध खनन का पुराना रोग
मध्य प्रदेश में अवैध खनन कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल मामले ने सबका ध्यान खींचा है। हालांकि, Nagarjuna पर लगे आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं, लेकिन मामला गर्माता जा रहा है। जांच और सबूतों का इंतजार है, जो इस केस की सच्चाई को सामने लाएंगे। The truth will come out soon, say observers, as the controversy continues to unfold.
Reported by News Desk, source local and social media.