भोपाल पुलिस के लिए आजकल अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। पिपलानी थाना क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का ढाबा बहुत गहरा है। अभी भी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। इस बीच भोपाल पुलिस की वर्दी पर एक और दाग लग गया। सीएम हेल्पलाइन के समाधान के मामले में भोपाल पुलिस; जिसको टॉप टेन में होना चाहिए था, बॉटम टेन में है।
भोपाल में पुलिस के खिलाफ शिकायतें बढ़ गई हैं
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने प्रदेश के सभी 55 जिलों की ग्रेडिंग लिस्ट एक दिन पहले ही जारी की है।संतुष्टि के साथ बंद की गई शिकायतों के वेटेज में भोपाल पुलिस को 51.85 अंक ही मिल सके हैं। इससे पहले भी भोपाल पुलिस केवल एक बार ही टॉप 3 जगह बना पाई है। सीएम हेल्पलाइन में पहुंची शिकायतों के निपटारे के आधार पर गृह विभाग हर महीने ग्रेडिंग लिस्ट जारी करता है। इस बार भोपाल जिला पुलिस की ग्रेडिंग 2937 शिकायतों के निपटारे के आधार पर की गई है।
CM HELPLINE: टीकमगढ़ नंबर वन, सिंगरौली नंबर 2
सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के संतोषजनक समाधान के मामले में टीकमगढ़ पुलिस इस बार मध्य प्रदेश में नंबर वन पर आई है। टीकमगढ़ पुलिस ने 56.43% शिकायतों का संतोषजनक समाधान किया है। दूसरे नंबर पर सिंगरौली 55.84%, तीसरे नंबर पर शाजापुर 54.13%, चौथे नंबर पर सीधी 52.86% और पांचवें नंबर पर छिंदवाड़ा 52.25% का नाम आया है।
.webp)