मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मोबाइल स्नैचिंग, चेन स्नेचिंग, एटीएम के बाहर से पैसे छीन कर भाग जाना, इस तरह की घटना है तो आम हो गई है। अब एक डकैत गिरोह की भी जानकारी मिल रही है। इस गिरोह को कटारा हिल्स इलाके में देखा गया है।
भोपाल में आठ नकाबपोश बदमाशों का गिरोह सक्रिय
जानकारी मिली है कि, भोपाल के कटारा हिल्स की त्रिभूवन बिहार कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब आठ बदमाशों ने अलग-अलग घरों के बाहर खड़ी तीन बाइक उठा लीं। आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार के घर का ताला तोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए की नकदी और 42 इंच की एलईडी टीवी चोरी कर फरार हो गए। शुक्र है कि वह घर पर नहीं थे। यदि सामना हो जाता तो बड़ी वारदात भी हो सकती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है परंतु अभी तक गिरोह को पकड़ नहीं गया है। ऐसी स्थिति में पब्लिक को सावधान रहने की जरूरत है।
भोपाल के कवर्ड कैंपस भी सुरक्षित नहीं, त्रिभूवन बिहार कॉलोनी में नकाबपोश डकैत
आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज शनिवार दोपहर सामने आए हैं। मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है। फरियादी धीरज सिंह के मुताबिक वे आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार हैं। त्रिभूवन बिहार कवर्ड कैंपस में रहते हैं। फिलहाल छट पूजा के सिलसिले में बलिया उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गांव में हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उनके घर में अज्ञात सात-आठ बदमाश ताला तोड़कर घुस गए। नकदी जेवरात और केश सहित तीन लाख रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। आरोपियों ने कॉलोनी से तीन बाइक भी चोरी की हैं। रहवासियों ने मामले की शिकायत कटारा हिल्स थाने में कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.webp)