इंदौर दिनांक 25 अक्टूबर 2025: महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद सभागृह में अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत सीवरेज कार्यों की समीक्षा बैठक की गई ।समीक्षा बैठक के दौरान जल कार्य प्रभारी श्री बबलू शर्मा अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया , कार्यपालन यंत्री श्री अश्विनी जनवदे, सहायक यंत्री श्री आकाश जैन,कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि कंसलटेंट एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर श्री भार्गव तारा द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत सीवरेज कार्यों की पैकेजवार समीक्षा की गई। महापौर द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए की कार्य करने का वर्क प्लान तैयार कर बताए और उसी अनुसार कार्य करें। मौके पर कितनी टीम द्वारा कार्य किया जाएगा टीम में कितने लोग रहेंगे कहां-कहां कार्य कब से शुरू किया जाएगा और कब तक कार्य पूर्ण किया जाएगा इसका पूरा कैलेंडर तैयार करे उसी अनुसार कार्य करे, खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी को हटाकर रेस्टोरेशन का कार्य अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण करें ,कंसल्टेंट के प्रतिनिधि कार्य के दौरान साइट पर उपस्थित रहे जहां तक हो सके सीवरेज लाइन डालने का कार्य बेक लाइन में या सड़क के किनारे पर किया जावे ताकि भविष्य में रोड खुदाई की स्थिति निर्मित नहीं हो।
.webp)