मध्य प्रदेश में शिवपुरी पुलिस के सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो गया। एक लड़की यह वीडियो बना रही है उसके पीछे जमीन पर बैठकर डांस कर रहे हैं और एक तीसरा व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह तीसरा व्यक्ति आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने मामले को शांत करने के लिए लोकल मीडिया को बताया है कि सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है परंतु समाचार लिखे जाने तक सस्पेंशन ऑर्डर पर साइन नहीं किया था।
शाका मारा जा सकता है लेकिन जिंदा नहीं पकड़ा जा सकता
शिवपुरी समाचार सहित सोशल मीडिया पर सक्रिय शिवपुरी के पत्रकारों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में जो व्यक्ति जमीन पर बैठकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है उसका नाम जितेन्द्र जाट है। जितेन्द्र जाट मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और शिवपुरी जिले के मोती थाने में पदस्थ है। लड़की जिसने वीडियो बनाया है, उसका संबंध एक ऐसे व्यक्ति से बताया जा रहा है जिसका क्राइम रिकॉर्ड है।
वीडियो में एक तीसरा व्यक्ति दिखाई दे रहा है। शिवपुरी के पत्रकारों का कहना है कि इस तीसरे व्यक्ति का भी गंभीर क्राइम रिकॉर्ड है। हालांकि यह व्यक्ति अभी किसी भी मामले में वांटेड नहीं है। वीडियो में भोजपुरी गाने के साथ बैकग्राउंड में अमरीश पुरी की आवाज में एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है। शाका मारा जा सकता है लेकिन जिंदा नहीं पकड़ा जा सकता। सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र जाट इस डायलॉग के समर्थन में एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पुराना है और शायद उस समय का है जब, वीडियो बनाने वाली लड़की से संबंधित वह व्यक्ति पुलिस रिकॉर्ड में वांटेड था।SI shivpuri policehttps://t.co/NmoTkbT0G5 pic.twitter.com/f6QwUAyfiG
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) September 1, 2025
एसपी ने SI को सस्पेंड करने की मौखिक घोषणा कर दी
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने संबंधित सब इंस्पेक्टर श्री जितेन्द्र जाट को पहले बहुत ही थाने से हटकर लाइन अटैच करने और फिर सस्पेंड करने की घोषणा कर दी। हालांकि पिछले तीन घंटे में, इस समाचार को प्रकाशित किए जाने के समय तक एसपी शिवपुरी की ओर से कोई निलंबन आदेश जारी नहीं हुआ था।