इसके लालच में पता नहीं कितने चुनाव में वोट दे दिए, लेकिन बीरबल की मेट्रो शुरू नहीं हुई। अब खबर मिली है कि दिल्ली से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी CMRS टीम आने वाली है। वह जांच करेगी, भोपाल की मेट्रो यात्रियों के लिए सुरक्षित है या नहीं। फाइनल टेस्टिंग के बाद यदि CMRS की तरफ से हरी बत्ती मिल गई तो दीपावली से पहले भोपाल मेट्रो का पहले कॉरिडोर पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा।
भोपाल मेट्रो की फाइनल टेस्टिंग की तारीख
एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15 सितंबर को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी दिल्ली की टीम भोपाल पहुंच जाएगी। यह टीम मेट्रो ट्रेन, ट्रैक, सिग्नल और स्टेशन की बारीकी से जांच करेगी। मेट्रो के कोच में बैठकर स्पीड देखी जाएगी। स्पीड को 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाकर भी देखा जाएगा। 80 की स्पीड से मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उसके रुकने के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम को भी जांचा जाएगा CMRS DELHI की टीम को यदि सब कुछ ठीक लगा तो, भोपाल मेट्रो का पहला कॉरिडोर पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा। यदि उन्होंने कोई गड़बड़ पकड़ ली तो बीरबल की मेट्रो एक बार फिर अंगीठी पर रख दी जाएगी।
भोपाल मेट्रो को पब्लिक के लिए कब से ओपन कर दिया जाएगा
शुरुआत में मेट्रो को सुभाष नगर मेट्रो डिपो से लेकर एम्स अस्पताल तक चलाया जाएगा। यह कॉरिडोर करीब 8 किलोमीटर लंबा होगा। इसे "प्रायोरिटी कॉरिडोर" नाम दिया गया है। इस रूट पर रोजाना हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मेट्रो प्रशासन पिछले कई दिनों से निरीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज सीएमआरएस पोर्टल पर अपलोड कर रहा है। लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी काम पूरे कर दिए जाएं। इसके बाद अक्टूबर में मेट्रो को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।