मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। यह सूचना इस परीक्षा के संबंध में दाखिल किए गए कोर्ट से संबंधित है।
MP PSTST Online Form for Court Case Candidates
सूचना में लिखा है कि, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 01/08/2025 को बढ़ाकर 25/08/2025 तक एवं आवेदन-पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 06/08/2025 को बढ़ाकर 26/08/2025 तक निर्धारित की गई थी।
Primary School Teacher Selection Test - 2025 Start
इसके अतिरिक्त विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों में मा. न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश के तहत केवल न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र हेतु दिनांक 02/09/2025 से 06/09/2025 तक एवं इनके आवेदन-पत्र में संशोधन हेतु दिनांक 02/09/2025 से 07/09/2025 तक निर्धारित किया गया है। न्यायालय से आदेश प्राप्त उम्मीदवार यहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखिए की कोई भी नए आवेदक, आवेदन नहीं कर सकता है। केवल वही उम्मीदवार जिनके मामले न्यायालय में थे और न्यायालय ने अंतरिम आदेश के तहत आवेदन का मौका दिया है। यह लिंक उन्हीं के लिए है।
Primary School Teacher Selection Test - New Time Table
उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में "प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025" का आयोजन निम्नलिखित समय सारणी अनुसार दिनांक 09/10/2025 से किया जायेगा :-
MP PSTST 2025 Online Application Details
The Madhya Pradesh Employee Selection Board, Bhopal, extended the online application deadline for the Primary Teacher Selection Examination 2025 to August 25, 2025, with corrections allowed until August 26, 2025. For specific judicial case applicants, applications are open from September 2 to September 6, 2025, with corrections permitted until September 7, 2025.
MP PSTST 2025 Examination Timetable
The Primary Teacher Selection Examination 2025 will start on October 9, 2025, with two daily sessions: morning (10:30 AM–12:30 PM) and afternoon (3:00 PM–5:00 PM), each lasting 2 hours. Reporting times are 10:20 AM–10:30 AM for the morning session and 2:50 PM–3:00 PM for the afternoon session.