मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में श्री धीरेंद्र कृष्ण गर्ग (शास्त्री) ने सनातन का प्रचार प्रसार करने वाले टीवी पत्रकार, समाचार पत्रों के पत्रकार, यूट्यूबर, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम इंफ़्यूलंसर ब्लॉगर और सभी प्रकार के रचनाकारों का सम्मेलन बुलाया है। यह सम्मेलन दिनांक 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को "मीडिया मंथन" नाम दिया गया है।
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में सनातन मीडिया का सम्मेलन
बागेश्वर धाम पीठ, छतरपुर से जारी की गई सूचना में लिखा है कि, पूज्य सरकार के “वैश्विक दृष्टिकोण” के तहत सनातन विस्तार के सबसे सशक्त माध्यम “मीडिया और सोशल मीडिया” का “मीडिया-मंथन” दिनांक 10 सितम्बर को बागेश्वर धाम पीठ पर होने जा रहा है। इसमें सभी टीवी न्यूज़ पेपर यूट्यूबर/फेसबुक पेज/इंस्टाग्राम इंफ़्यूलंसर ब्लॉगर और सभी रचनाकार आमंत्रित किए गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक आमंत्रण पत्र में लिखा है कि, सनातन का व्यापक प्रचार प्रसार हम सभी टुकड़ो में कर रहे है, पूज्य सरकार का ये मानना है संवाद के इस सबसे सशक्त माध्यम का “एकजुट” होना नए कीर्तिमान को स्थापित करेगा।
बागेश्वर धाम मीडिया मंथन का इनविटेशन कैसे प्राप्त करें
सार्वजनिक सूचना में बताया गया है कि, इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आपको अपना पूरा परिचय (संस्था का नाम,चैनल का नाम,ईमेल आईडी,फ़ोन)दिए गए नम्बर पर व्हाटसप भेजना होगा वहाँ से आपके लिए निमंत्रण पत्र आपको उसी नम्बर पर भेजा जाएगा…
संपर्क सूत्र-
9999345333(केशव मेहता)
8839719487(दीपक तिवारी)
96442 17469 (रोहित)
91 3126 381 8 (हेमंत)