मुंबई की एक ऐसी कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) प्रस्तुत की है जो पिछले 16 साल से मंगलसूत्र बना रही है। सिर्फ भारत नहीं बल्कि अमेरिका सहित दुनिया के 5 बड़े देशों में कारोबार फैला हुआ है। पिछले साल कंपनी ने 96% प्रॉफिट बनाया। सिर्फ ₹14,850 में आप भी इस कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं। GRAY MARKET PREMIUM 14 प्रतिशत से अधिक चल रहा है। अर्थात IPO LISTING GAIN और LONG TERM INVESTMENT दोनों प्रकार के इन्वेस्टर्स को कंपनी के डॉक्यूमेंट स्टडी करना चाहिए।
About Shringar House of Mangalsutra Ltd.
कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी। Chetan N Thadeshwar, Mamta C Thadeshwar, Viraj C Thadeshwar and Balraj C Thadeshwar इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं और 99.99% स्वामित्व प्रमोटर्स के पास है। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र प्राइवेट लिमिटेड को दिनांक 30 नवंबर 2024 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया गया इसलिए कंपनी का नाम बदलकर श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड हो गया है। चेतन एन थादेश्वर कंपनी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जिनके पास आभूषण उद्योग में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यही कंपनी का चेहरा है और यह भी कह सकते हैं कि यही पूरी कंपनी है। कंपनी B2B कारोबार करती है अर्थात कंपनी डायरेक्ट ग्राहकों को प्रोडक्ट नहीं देती बल्कि आपके शहर के ज्वेलर्स कारोबारी इस कंपनी के ग्राहक होते हैं। वह कंपनी से मंगलसूत्र खरीद कर आपको बेचने का काम करते हैं।
जैसा कि नाम से स्पष्ट है, कंपनी एक्सक्लूसिवली मंगलसूत्र बनाने का काम करती है। कंपनी का नेटवर्क भारत के 24 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025 में, कंपनी ने 34 कॉर्पोरेट ग्राहकों, 1,089 खुदरा विक्रेताओं और 81 थोक विक्रेताओं को सेवा दी। यहां 34 कॉरपोरेट ग्राहकों से तात्पर्य स्वर्ण आभूषण बेचने वाले बड़े ब्रांडों से हैं। जिनके विज्ञापन आपको दिखाई देते हैं। कंपनी को सबसे ज्यादा (54.47%) रिवेन्यू रिटेल दुकानदारों से मिलता है। अर्थात वह दुकानदार जो आपके शहर में स्वर्ण आभूषण विक्रय का काम करते हैं। भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates), संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), फिजी गणराज्य (Republic of Fiji) और न्यूजीलैंड (New Zealand) में कंपनी का सबसे बड़ा कारोबार है।
Shringar House of Mangalsutra Ltd. Financial
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी के रेवेन्यू में 15.92% प्रतिशत वृद्धि हुई और कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 33.17% प्रतिशत वृद्धि हुई। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी के रेवेन्यू में 29.80% प्रतिशत वृद्धि हुई और कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 96.48% प्रतिशत वृद्धि हुई।
Shringar House of Mangalsutra IPO - opening, closing, allotment, listing, rate
- IPO Open Date - Wed, Sep 10, 2025
- IPO Close Date - Fri, Sep 12, 2025
- Tentative Allotment - Mon, Sep 15, 2025
- Initiation of Refunds - Tue, Sep 16, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 16, 2025
- Tentative Listing Date - Wed, Sep 17, 2025
Shringar House of Mangalsutra IPO - investment and GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price Band - ₹155 to ₹165 per share
- Lot Size - 90 Shares
- Sale Type - Fresh Capital
- GMP - 14.55%
- Minimum investment - ₹14,850
- Maximum investment -₹1,93,050
Shringar House of Mangalsutra IPO Apply or Not
किसी भी कंपनी में आपको निवेश करना है या नहीं, यह हमेशा आपका डिसीजन होता है लेकिन स्टडी के लिए जितना भी नेगेटिव पॉजिटिव मिले सबका अध्ययन करना चाहिए। कंपनी के पॉजिटिव अपन डिस्कस कर चुके हैं एबी नेगेटिव देख लेते हैं।
1. फंडामेंटली कंपनी का सबसे बड़ा नेगेटिव है कि वह केवल एक प्रोडक्ट पर डिपेंड करती है। लेकिन यही बात कंपनी का पॉजिटिव भी है क्योंकि भारतीय परंपराओं में मंगलसूत्र के डिजाइन बदल सकते हैं लेकिन डिमांड खत्म नहीं हो सकती।
2. कंपनी के पास अपने ग्राहकों के साथ कोई लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट नहीं है। अर्थात यदि कोई दूसरी कंपनी तेजी से विस्तार करना चाहे तो कंपनी को 16 साल पुरानी कंपनी होने का फायदा नहीं मिलेगा। उसे एक नई कंपनी की तरह प्रतिस्पर्धा में शामिल होना पड़ेगा।
3. कंपनी का कारोबार भले ही भारत के 24 राज्यों में है लिखित 49.50% रेवेन्यू केवल महाराष्ट्र से आता है। अर्थात कंपनी महाराष्ट्र राज्य पर डिपेंड करती है। यह भी बड़ा नेगेटिव है।
4. कंपनी को कच्चा माल एडवांस पेमेंट के साथ खरीदना पड़ता है जबकि B2B बिजनेस होने के कारण ग्राहकों को उधारी देनी पड़ती है। यह भी बड़ा नेगेटिव है।
Shringar House of Mangalsutra के प्रमोटर्स से संबंधित शिकायत और विवाद
- प्रमोटर्स कंपनी का पूरा फायदा उठा रहे हैं। कंपनी से Rent-Free Accommodation ले रखा है। जबकि कंपनी का प्रॉफिट पर भी प्रमोटर्स का अधिकार है और सैलरी भी ले रहे होंगे।
- प्रमोटरों द्वारा इक्विटी शेयरों की Average Cost of Acquisition वर्तमान निर्गम मूल्य 165 रुपए से काफी कम है। चेतन एन थादेश्वर के लिए ₹1.99, ममता सी थादेश्वर के लिए ₹1.32, विराज सी थादेश्वर के लिए ₹1.33 और बलराज सी थादेश्वर के लिए ₹1.31 है। अर्थात जो शेयर इन्वेस्टर्स को 165 रुपए में मिल रहा है। वही शेयर इन्वेस्टर्स को ₹2 से भी काम में मिला है।
- प्रमोटर्स के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई प्रचलन में नहीं है।
- जांच के लिए कोई भी शिकायत शेष नहीं है।
रिपोर्ट: आनंद बंदेवार।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।