BHOPAL में जवाहर नवोदय विद्यालय Lateral Entry Exam - 2026 के ऑनलाइन आवेदन की डायरेक्ट लिंक

भोपाल
: जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व प्रवेश परीक्षा - 2026 के कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय - अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है तथा जिनका जन्म 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के मध्य हुआ हो। 

जवाहर नवोदय विद्यालय में क्या क्या मिलता है

इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए वे ही छात्र-छात्राऐं आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय-अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2025-26 कक्षा दसवीं कक्षा में अध्ययनरत् है तथा जिनका जन्म 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य हुआ हो। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शिक्षा आवास भोजन यूनिफार्म पाठ्य-पुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त नवीन शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास की सभी सुविधाएँ उपलब्ध है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की डायरेक्ट लिंक

चयन परीक्षा 07 फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा के आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएँगे कक्षा नवमी के लिए वेवसाईट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix 9/ तथा कक्षा ग्यारहवी हेतु https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 से आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, जिला भोपाल के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता हैं। आवेदन ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर - 0755-2896325, 9584359571 पर संपर्क किया जा सकता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!