CONSENT से किया गया कार्य Crime की श्रेणी में नहीं आता है यह बात हमने अपने पिछले Article में बताई थी, लेकिन कार्य ऐसा होना चाहिए जिसमें किसी व्यक्ति को Loss नहीं हो, लेकिन किस consent से किया गया कार्य Crime भी हो सकता है जानिए।
Bharatiya Nyaya Sanhita 2023 की धारा 29, की परिभाषा
अगर किसी व्यक्ति की consent से किया गया ऐसा कोई कार्य Crime होगा, जो पहले से ही Crime की Category में आता होगा। अगर उस कार्य से व्यक्ति का Life बच रहा है तब वह Crime नहीं होगा।
The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 section 29, Punishment
Let us understand as per the law:- अगर कोई स्त्री Doctor को यह consent देती है कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का उसे Abortion (अबॉर्शन) करवाना है, Doctor द्वारा Woman की Acceptance पर उसका Abortion कर दिया जाता है तब Doctor का कार्य Crime की श्रेणी में आएगा।
लेकिन अगर Doctor को किसी Woman के operation करते समय लगता है कि Woman को बचाने के लिए baby की Murder करना आवश्यक है। तब Woman द्वारा या Patron द्वारा दी गई स्वीकृति (Acceptance) मान्य होगी और तब यह अपराध forgivable होगा।
✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।