Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
जब कोई यह फाइनल कर लेता है कि उसे नौकरी नहीं बिजनेस करना है तो उसके सामने सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि, उसे क्या बिजनेस करना चाहिए। ज्यादातर लोग किसी सक्सेसफुल स्मॉल बिजनेस को कॉपी कर लेते हैं लेकिन यह तरीका सक्सेसफुल नहीं है। अपनी क्षमता और मार्केट की स्टडी बहुत जरूरी है। इसी स्टडी के आधार पर हम बता रहे हैं कि भारत के ज्यादातर शहरों में इस सर्विस बेस्ड बिजनेस की डिमांड ज्यादा है और अवेलेबिलिटी अभी भी कम है। लास्ट चांस है, जो कोई भी शुरू करेगा उसकी दुकान जम जाएगी।
Best business opportunity ideas for beginners
यह बिजनेस फैशन से रिलेटेड है। Hair design studio के बारे में आपने सुना ही होगा। यह Hair cutting salon से बिल्कुल अलग होते हैं। हेयर कटिंग सैलून बिल्कुल वैसे ही आउटडेटेड होते जा रहे हैं जैसे करीब 30 साल पहले "नीम वाले नाई चाचा" हो गए थे। हालांकि पिछली बार "नीम वाले नाई चाचा" के भतीजे ने ही हेयर कटिंग सैलून शुरू किया था लेकिन इस बार बात पूरी तरह से बदल गई है।
हेयर डिजाइन स्टूडियो शुरू करने के लिए एक प्रोफेशनल कोर्स करना पड़ता है। पब्लिक अब "मोड़ा सीखे नाऊ को, मूड कटे काऊ को" के लिए तैयार नहीं है। स्नीकर्स पहनने वाले कॉलेज स्टूडेंट अपने बालों की कटिंग नहीं बल्कि स्टाइल बनवाना चाहते हैं। कटिंग, या ट्रिमिंग, स्टाइलिंग की प्रक्रिया का एक हिस्सा होते हैं। सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी यह है कि, महिलाओं के ब्यूटी पार्लर की तरह हेयर डिजाइन स्टूडियो भी सभी प्रकार के युवाओं द्वारा शुरू कि जा रहे हैं, और उनका काफी अच्छा टर्नओवर हो गया है।
महीने की डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई कैसे हो सकती है, इसके बारे में अपन अगले पैराग्राफ में डिस्कस करेंगे। फिलहाल यह बताना जरूरी है कि, हर शहर में एक से अधिक हेयर डिजाइन स्टूडियो ओपन हो चुके हैं लेकिन अभी भी पोटेंशियल है। मार्केट में डिमांड है लेकिन हेयर डिजाइन स्टूडियो की कमी है। इसीलिए कहा था कि यह लास्ट चांस है। जो कोई शुरू करेगा उसकी दुकान जम जाएगी।
स्टूडियो कैसे ओपन करना है और इसकी मार्केटिंग कैसे करेंगे यह सब कुछ आपको अच्छी तरीके से आता है और यदि नहीं भी आता है तो आपके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स आपको बता देंगे। आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अभी तत्काल बाहर निकले और चेक करें कि क्या आपके एरिया में कोई हेयर डिजाइन स्टूडियो है? यदि है तो उसकी स्थिति क्या है? क्या अपन उसके सामने चैलेंज कर सकते हैं। और यदि नहीं है तो बल्ले-बल्ले, हेयर डिजाइनिंग कोर्स सर्च करना शुरू कीजिए और किसी बेहतरीन इंस्टिट्यूट में एडमिशन लीजिए। बता दीजिए की हेयर डिजाइनिंग इंडस्ट्री में जावेद हबीब का पट्टा नहीं ही है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्टार्टअप की तैयारी कर सकते हैं। दुकान खोलने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले हेयर डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लीजिए। प्रोफेशनल कोर्स है, वीकेंड क्लास अटेंड करेंगे तो थोड़ा ज्यादा समय लगेगा लेकिन हो जाएगा। सर प्रैक्टिकल अपने ही कॉलेज के हॉस्टल में कर लीजिए। आपको एक्सपीरियंस मिल जाएगा और आपके फ्रेंड्स के पैसे बच जाएंगे। कुछ समय बाद शहर के किसी अच्छे स्टूडियो में एक्सपीरियंस के लिए प्रोफेशनल प्रैक्टिस शुरू कर देना। थोड़ी सी कमाई भी होने लगी और जब तक रिजल्ट आएगा। तब तक आप अपने स्टार्टअप के लिए पूरी तरह से रेडी हो चुके होंगे।
Business ideas for women in india
इसी मामले में दूसरी गुड न्यूज़ यह भी है कि पुरुषों के लिए हेयर कटिंग सैलून का संचालन पुरुष ही करते थे लेकिन Gen-Z Era में यह बात बदल गई है। अब महिलाएं भी हेयर डिजाइन स्टूडियो का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। बल्कि पुरुषों की तुलना में ज्यादा कमाई कर रही है। सिर्फ इतना ही नहीं है स्टूडियो में आने वाले ग्राहक लड़के और लड़कियां दोनों होते हैं। यानी इस बिजनेस में आप मेल फीमेल का रिजर्वेशन नहीं रहा है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी के लिए इस बिजनेस में भी इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी बनती है। नीम के नीचे कांच और कुर्सी रखकर दुकान शुरू करना सबसे आसान था। अब हेयर डिजाइन स्टूडियो में काफी इन्वेस्टमेंट लग जाता है। खास तौर पर मशीन, इक्विपमेंट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फर्नीचर में। हालांकि इसके बदले में रिटर्न भी काफी अच्छा मिल जाता है। तो बस आपको केवल इतना करना है कि पैसा इन्वेस्ट करना है। काम करने के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्राप्त टीम आपको मिल जाएगी। क्योंकि सरकारी हो या प्राइवेट, भारत में लोगों को नौकरी बड़ी पसंद आती है। आपको इस बात का फायदा मिलेगा।
Profitable business ideas in india
फैशन के जमाने में, आप कुछ भी नया कीजिए, हमेशा प्रॉफिटेबल होता है। अपन जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, उसकी सक्सेस स्टोरी आपके अपने शहर में मौजूद होगी। आप खुद फिजिकल वेरिफिकेशन और स्टडी कर सकते हैं। जो कटिंग सेविंग, सैलून पर डेढ़ सौ रुपए में हो जाती है। उसी के लिए स्टूडियो में कम से कम ₹500 लिए जाते हैं। एक सिटिंग पर एवरेज 30 मिनट खर्च होते हैं। संडे को ज्यादा भीड़ होती है। इस हिसाब से संडे को 25 और बाकी के दिनों में 10-10 सिटिंग कैलकुलेट करके देखिए। डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई मिनिमम होगी। मैक्सिमम कितनी होगी यह आपके एरिया के Gen-Z पर डिपेंड करता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.