दतिया, मध्य प्रदेश। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा बैठक न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष सम्पन्न हुई। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा एल-1 स्तर पर प्रकरणों में उत्तर समय पर नहीं भरे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकरणों के उत्तर भरने में जितने दिन की देरी होगी, उतने दिन का वेतन संबंधित अधिकारी का काटा जाएगा।
दतिया के लापरवाह ईई-आरईएस पर कलेक्टर की तलवार
उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण प्रतिशत कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र शिकायतों के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेेक्टर श्री वानखडे द्वारा बैठक में सूर्यलोक निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ईई-आरईएस द्वारा अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिन में हुई प्रगति की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने उनाव क्षेत्र में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, पुल निर्माण एवं बीटी रोड निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनाव क्षेत्र में निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी।
दतिया में पान तंबाकू धूम्रपान वाले कर्मचारियों के एक सप्ताह का वेतन कटेगा
साथ ही ईई-पीडब्ल्यूडी को खैरी माता मंदिर के पास की भूमि को नवरात्रि से पहले पार्किंग हेतु समतल करने तथा ईई-एरिगेशन को उनाव पुल निर्माण कार्य जलस्तर कम होते ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा एसडीएम दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन मंदिरों में अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं, वहां दानपेटी अवश्य रखी जाए। बैठक में कलेक्टर ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को कार्यालय के पास गुटका थूकने या धूम्रपान करते पकड़े जाने पर संबंधित की एक सप्ताह की वेतन कटौती की जायेगी।
पीएम किसान ई-केवाईसी: लापरवाह पटवारियों को सस्पेंड करेंगे
कलेक्टर श्री वानखडे द्वारा नगरपालिका कार्यों की समीक्षा करते हुए नया तालाब, हॉकर ज़ोन, रिंग रोड निर्माण आदि की प्रगति जानी। साथ ही आरबीसी 6(4) के प्रकरणों में हितग्राहियों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फसल गिरदावरी, पीएम किसान ई-केवाईसी की समीक्षा की। उन्होंने ई-केवाईसी में धीमी प्रगति पाए जाने पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि बुधवार तक सुधार नहीं होता तो संबंधित पटवारियों को निलंबित कर दिया जाएगा।
सीएमओ बड़ौनी को फटकार लगाई, सीएमएचओ को वेतन कटौती की चेतावनी
उन्होंने बी-1 वाचन और फौती नामांतरण की प्रगति बढ़ाने पर भी जोर दिया। कलेक्टर द्वारा अंतरविभागीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए गौशालाओं की स्थिति, चिकित्सा विभाग की प्रसूति सहायता योजना व जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में गैर सस्थागत प्रसव न हो अन्यथा वेतन कटौती की जाएगी। उन्होंने सीएमओ बड़ौनी को मरघट को बंद न कराने पर फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास 2.0 की समीक्षा करते हुए बड़ौनी में दो दिन का विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिसके लिए तहसीलदार को मुनादी कराने के आदेश दिए गए।
दतिया कलेक्टर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े
उन्होंने रेन बसेरा, जिला चिकित्सालय, लंबित पत्रों तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों हेतु वीसी सेटअप कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर श्री वानखड़े ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की प्रगति समय पर सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट: सुश्री निहारिका मीना।