मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। इसमें अशोकनगर एवं धार जिले के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा 7 DIG का ट्रांसफर किया गया है।
मध्य प्रदेश: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
- ललित शाक्यवार: DIG, छतरपुर से DIG, भोपाल
- मुकेश कुमार श्रीवास्तव: DIG, बालाघाट से DIG, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल
- सुनील कुमार पांडे: DIG, सागर से DIG, PHQ भोपाल
- ओमप्रकाश त्रिपाठी: DIG, भोपाल ग्रामीण से DIG, बिसबल भोपाल
- मनोज कुमार सिंह: DIG, रतलाम से DIG, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन, भोपाल
- मनोज कुमार श्रीवास्तव: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर से DIG, PRTS इंदौर
- मोनिका शुक्ला: DIG, रेल, भोपाल से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, भोपाल
- निमिष अग्रवाल: DIG, इंदौर से DIG, इंदौर ग्रामीण
- डी कल्याण चक्रवर्ती: DIG, छिंदवाड़ा से DIG, PHQ, भोपाल
- पंकज श्रीवास्तव: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, भोपाल से DIG, PHQ, भोपाल
- राजेश कुमार सिंह: DIG, PRTS इंदौर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर
- हेमंत चौहान: DIG, SCRB, PHQ से DIG, रीवा
- विजय कुमार खत्री: DIG, रेडियो भोपाल से DIG, छतरपुर
- विनीत कुमार जैन: DIG, अशोक नगर से DIG, बालाघाट
- मनोज कुमार सिंह: DIG, धार से DIG, इंदौर ग्रामीण
- राकेश कुमार सिंह: DIG, SISF, PHQ से DIG, छिंदवाड़ा
- राजेश सिंह: DIG, रीवा से DIG, भोपाल ग्रामीण
- शशींद्र चौहान: DIG, सेनानी 32वीं वाहिनी, उज्जैन से DIG, सागर
- मयंक अवस्थी: AIG, PHQ, भोपाल से SP, धार
- राजीव कुमार मिश्रा: AIG, PHQ महिला शाखा से SP अशोक नगर
Mukesh Kumar Srivastava IPS: मुख्यमंत्री ने हटाया?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कानून व्यवस्था और नक्सलाइट मूवमेंट की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के दो दिन बाद डीआईजी बालाघाट मुकेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। हालांकि बालाघाट में नक्सलाइट मूवमेंट में मुख्य एक्शन का जिम्मा आईजी बालाघाट और एसपी बालाघाट के पास ही रहता है लेकिन इसे बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है।
ससुराल वालों से डर कर लौटे राजेश सिंह चंदेल
रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह चंदेल बहुत कम समय में वहां से वापस भोपाल आ गए हैं। माना जा रहा है कि सीधी में उनकी ससुराल होने और पारिवारिक कारणों के चलते राजेश सिंह की भोपाल वापसी हुई है। सिंह किसी तरह के विवाद में उलझना नहीं चाहते थे। इस कारण वहां से हटना चाह रहे थे। रिपोर्ट: सत्येंद्र उपाध्याय।