भोपाल: अभिभाषक संघ द्वारा गुरुवार को अदालत परिसर में सांसद आलोक शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट की बेंच भोपाल लाने और अभिभाषक संघ की नवीन बिल्डिंग में द्वितीय तल बनाने के लिए सांसद निधि से सहयोग राशि की मांग की। सांसद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में उन्होंने देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की और हाईकोर्ट बेंच भोपाल में स्थापित करने के लिए पत्र सौंपा।
भोपाल नहीं तो इंदौर सही लेकिन जबलपुर नहीं जाएंगे: बार एसोसिएशन
उन्होंने आग्रह किया कि यदि बेंच लाने में कोई कठिनाई हो, तो भोपाल संभाग का क्षेत्राधिकार इंदौर खंडपीठ से जोड़ दिया जाए। आलोक शर्मा ने बार एसोसिएशन और उपस्थित अधिवक्ताओं से कहा कि हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना के लिए लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें अधिवक्ताओं और अभिभाषक संघ का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के प्रस्ताव केंद्र में भेजे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भोपाल में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित होती है, तो जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा और सरकार का आर्थिक बोझ भी कम होगा। देश के कानून मंत्री से हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए मजबूत पक्ष रखने पर सांसद आलोक शर्मा का अभिभाषक संघ की ओर से शॉल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही नवीन बिल्डिंग के द्वितीय तल निर्माण के लिए सांसद ने अपनी निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
सभी अधिवक्ताओं ने तालियों की गडगड़़ाहट से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी, राजेश व्यास, दीपक खरे, संतोष शर्मा, रवि गोयल, मनोज श्रीवास्तव, सोनल नायक, विनोद चौकसे, देवेंद्र रावत, एनसी दास, हरीश मेहता, एच एल झा, व्ही के सांघी, प्रमोद सक्सेना, जगदीश परमार, संजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, मलखान सिंह सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।