UJJAIN से गुजरने वाली दो ट्रेन निरस्त, 3 शॉर्ट टर्मिनेट, 2 का रूट चेंज, 7 रेगुलेट

Bhopal Samachar
रतलाम, 23 सितम्बर
। संरक्षा, सुरक्षा और सुचारू ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है -

नागदा रतलाम नागदा पैसेंजर ट्रेन निरस्त

• 04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59346 नागदा – रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी।
• 04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59345 रतलाम – नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

• 04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 19341 नागदा – बीना एक्सप्रेस उज्जैन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
• 04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 69214 इंदौर – उज्जैन मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चिंतामन गणेश से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
• 04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन – इंदौर मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा उज्जैन से चिंतामन गणेश के बीच निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

• 04 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर – प्रयागराज एक्सप्रेस अब डॉ. अंबेडकर नगर – इंदौर – देवास – उज्जैन मार्ग से चलेगी।
• 03 एवं 04 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी – काचेगुडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतलाम – फतेहाबाद चंद्रावतिगंज – लक्ष्मीबाई नगर – देवास – मक्सी से चलेगी और इस दौरान उज्जैन स्टेशन पर नहीं जाएगी।

रेगुलेट ट्रेनें

• 05 अक्टूबर 2025 – गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस – बढ़नी स्पेशल मार्ग में 2 घंटे रेगुलेट होगी।
• 06 अक्टूबर 2025 को 
गाड़ी संख्या 22193 दौंड – ग्वालियर एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
गाड़ी संख्या 19342 बीना – नागदा एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी।
गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी – अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
गाड़ी संख्या 19340 भोपाल – दाहोद एक्सप्रेस 40 मिनट रेगुलेट होगी।
गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अंबेडकर नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
गाड़ी संख्या 22944 इंदौर – दौंड एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा दी गई है परंतु यात्रियों से निवेदन है कृपया इस जानकारी की अपने स्तर पर पुष्टि अवश्य करें, क्योंकि रेलवे का क्या भरोसा वह कभी भी कह सकते हैं आपको ही असुविधा के लिए हमें खेद है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!