सिलवानी: सीहोर पुलिस लाइन में 15 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित 64वीं अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता (मध्य जोन भोपाल) में रायसेन जिले की सिलवानी पुलिस ने शानदार खेल भावना और जीत का जज्बा दिखाते हुए सबका ध्यान खींचा। सिलवानी थाने में पदस्थ अमित भार्गव ने टेबल टेनिस में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल जीता। वहीं सिलवानी थाने के आरक्षक विनय कुमार प्रतियोगिता के स्टार बनकर उभरे।
उन्होंने कुल 9 पदक अपने नाम किए, जिनमें हाई जम्प, 100 मीटर हर्डल रेस, 71 किलो वेट लिफ्टिंग और 74 किलो पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल शामिल हैं। इसके अलावा विनय ने 1500 मीटर रनिंग में सिल्वर, जबकि चक्का फेंक, योग, 400 मीटर हर्डल रेस और ट्रिपल जम्प में कांस्य पदक जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। सिलवानी पुलिस के इन दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ थाने का बल्कि पूरे रायसेन जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन इस बात का उदाहरण है कि सिलवानी जैसी तहसील से भी खेलों में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर सिलवानी पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जमकर सराहना हो रही है। खेल और सेवा में संतुलन बनाते हुए सिलवानी थाने के जवानों ने यह साबित कर दिया कि अनुशासन, मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।