मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2022(SO; Sports Officer Exam 2022) के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कुल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 44 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक,भूगर्भ शास्त्र एवं संगीत परीक्षा 2024 (Assistant Professor Geology & Music Exam 2024) के परिणाम के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
MPPSC Sports officer 2022 उम्मीदवारी निरस्त्री विज्ञप्ति यहां पढ़ें एवं डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 9257 दिनांक 23 सितंबर 2025 के द्वारा क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2022 के संकुल 44 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में सूचना जारी की है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति को पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई कुल 8 पेज की विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी जिससे आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC AP Geology & Music Exam 2024 विज्ञप्ति यहां पढ़ें एवं डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा पत्र क्रमांक 9222 दिनांक 23 सितंबर 2025 को सहायक प्राध्यापक भूगर्भशास्त्र परीक्षा 2024 एवं सहायक प्राध्यापक संगीत परीक्षा 2024(Assistant Professor Geology Exam 2024 & Assistant Professor Music Exam 2024) के परिणाम के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस परीक्षा के लिए अभिलेख जमा करने की लास्ट डेट 03 अक्टूबर 2025 थी यानी दशहरा का दूसरा दिन, परंतु स्थानीय अवकाश होने के कारण इस डेट में परिवर्तन करते हुए अंतिम तिथि को 06 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी जिससे आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
संकलन: शैली शर्मा, न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।