प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST CUT की घोषणा के बाद दिनांक 22 सितंबर से शुरू किए गए बचत उत्सव का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी, सितंबर महीने के लास्ट वीक में 29 सितंबर से पहले देने का फैसला किया है। आज मंगलवार 23 सितंबर से कर्मचारियों के खातों में सैलरी ट्रांसफर का काम शुरू हो गया है।
सरकारी कर्मचारियों को फेस्टिवल शॉपिंग के लिए सैलरी एडवांस
फिलहाल यह प्रक्रिया असम राज्य में शुरू हुई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि भारत में भाजपा शासित सभी राज्यों में आने वाले दो दिनों में इसी प्रकार के आदेश जारी हो जाएंगे। सभी कर्मचारियों को 29 सितंबर से पहले वेतन मिल जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि इस फैसले से न केवल सरकारी कर्मचारी और उनके परिवारों को फायदा होगा बल्कि बाजार में बड़े पैमाने पर फेस्टिवल शॉपिंग शुरू हो जाएगी। मार्केट में फंड फ्लो होगा तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
Had a truly memorable welcome in Itanagar this morning. The atmosphere was electrifying, filled with the chants of Vande Mataram and the vibrant presence of Nari Shakti as well as Yuva Shakti. The enthusiasm and affection of the people of Arunachal Pradesh are exceptional. pic.twitter.com/Z4NaWYwsd3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
झारखंड में कोयला कर्मचारियों के बोनस पर हाई कोर्ट की रोक
कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर सोमवार को होने वाली मानकीकरण समिति की बैठक पर कोलकाता उच्च न्यायालय के डबल बैंच ने अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। कोलकाता हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के मानकीकरण समिति की बैठक में (इंटक) राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के आदेश को डबल बेंच ने बरकरार रखा है। साथ ही बोनस को लेकर होने वाली बैठक अगले अंतिम आदेश तक स्थगित कर रहेगी। वैसे कोल इंडिया उच्च प्रबंधन इस पर कोलकाता मुख्यालय में बैठक कर निर्णय लेगी। साथ ही आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी।