Karmchari Samachar: सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलेरी, बचत उत्सव के लिए, बोनस पर हाई कोर्ट की रोक

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST CUT की घोषणा के बाद दिनांक 22 सितंबर से शुरू किए गए बचत उत्सव का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी, सितंबर महीने के लास्ट वीक में 29 सितंबर से पहले देने का फैसला किया है। आज मंगलवार 23 सितंबर से कर्मचारियों के खातों में सैलरी ट्रांसफर का काम शुरू हो गया है। 

सरकारी कर्मचारियों को फेस्टिवल शॉपिंग के लिए सैलरी एडवांस

फिलहाल यह प्रक्रिया असम राज्य में शुरू हुई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि भारत में भाजपा शासित सभी राज्यों में आने वाले दो दिनों में इसी प्रकार के आदेश जारी हो जाएंगे। सभी कर्मचारियों को 29 सितंबर से पहले वेतन मिल जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि इस फैसले से न केवल सरकारी कर्मचारी और उनके परिवारों को फायदा होगा बल्कि बाजार में बड़े पैमाने पर फेस्टिवल शॉपिंग शुरू हो जाएगी। मार्केट में फंड फ्लो होगा तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। 

झारखंड में कोयला कर्मचारियों के बोनस पर हाई कोर्ट की रोक 

कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर सोमवार को होने वाली मानकीकरण समिति की बैठक पर कोलकाता उच्च न्यायालय के डबल बैंच ने अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। कोलकाता हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के मानकीकरण समिति की बैठक में (इंटक) राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के आदेश को डबल बेंच ने बरकरार रखा है। साथ ही बोनस को लेकर होने वाली बैठक अगले अंतिम आदेश तक स्थगित कर रहेगी। वैसे कोल इंडिया उच्च प्रबंधन इस पर कोलकाता मुख्यालय में बैठक कर निर्णय लेगी। साथ ही आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!