भोपाल। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेनें भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
अजमेर–रांची–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09619 अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 23:05 बजे अजमेर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रविवार को सुबह 07:30 बजे रांची स्टेशन पहुँचेगी। (10 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 09620 रांची-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 09:15 बजे राँची स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सोमवार सायं 18:35 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। (10 सेवाएं)
ठहराव: किशनगढ़, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, छाबरा गूगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना , सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्योहारी, बरगवां, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड जंक्शन, डाल्टनगंज, बरवाडीह जंक्शन, लातेहार, टोरी एवं लोहरदगा।
संरचना: एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित 2 टियर, 05 वातानुकूलित 3 टियर, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड की ब्रेक वैन।
बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13:30 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रविवार रात 19:00 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी (10 सेवाएं)
गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को सायं 19:35 बजे साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः05:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी (10 सेवाएं)
ठहराव: श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू जंक्शन, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर जंक्शन, रींगस जंक्शन, ढेहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमण्डी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल एवं मनमाड।
संरचना: एक वातानुकूलित-2 टियर, 2 वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-गार्ड ब्रेक वैन।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।