MP शासकीय विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे: डॉ राठौर - VIDEO NEWS

आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ (NVETA) का प्रांतीय कार्यकारणी एवं जिला अध्यक्ष अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय कार्यकारणी के समस्त सदस्य सहित समस्त जिला अध्यक्ष सम्मिलित हुए एवं प्रमुख सुझाव साझा कर संघ की आगामी रणनीति तय की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर जी एवं महामंत्री श्री राकेश कुमार गुप्ता जी एवं भोपाल संभागीय संगठनमंत्री देवीदयाल भारती जी शामिल हुए। मंच का संचालन प्रांतीय प्रवक्ता अर्पित जोशी द्वारा किया गया एवं प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश परमार द्वारा मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग पद्धति एक अभिशाप है

मुख्य अतिथि डॉ राठौर ने मप्र में हजारों कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्त मांगो को समर्थन देते हुए शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग व्यवस्था की कड़ी निंदा की। इन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग पद्धति एक अभिशाप की तरह है और शिक्षकों को इस व्यवस्था के तहत नियुक्त करना उचित नहीं। व्यावसायिक प्रशिक्षक उच्च शिक्षित वर्ग के है जो कि इंजीनियरिंग,एमबीए,नर्सिंग इत्यादि योग्यताधारी एवं अपने क्षेत्र में अनुभवी है जिन्हें उचित सम्मान मिलना अतिआवश्यक है संघ आपकी जायज मांगो का समर्थन करता है। संघ आपकी मांगो के लिए प्रतिबद्ध है एवं हर संभव स्तर पर उठता रहेगा जब तक अपके साथ न्याय न हो जाए।

महामंत्री श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा केंद्र द्वारा विगत 10 वर्षों से समस्त राज्यों में संचालित हो रही है जिसका इंप्लीमेंटेशन अलग अलग हो रहा है समस्त राज्यों में इसका एक स्वरूप व्याप्त होना अतिआवश्यक है जिसमें समान कार्य एवं समान वेतन की मांग के साथ सम्मानजनक अवकाश सहित जॉब पॉलिसी की मांग जायज है एवं आपकी मांगो को और अधिक बल देने हेतु मप्र शिक्षक संघ ने प्रांतीय स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठ का गठन की घोषणा राज्य स्तरीय अधिवेशन में हाल ही में की गई है,जिसमें प्रांतीय व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख श्री शैलेन्द्र प्रजापति को बनाया गया है इसी प्रकार अब जिला स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठ गठित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक जिला से 2-2 पदाधिकारी चयनित किए जाएंगे।

उक्त कार्यक्रम में नवीन शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ (NVETA) प्रांतीय कार्यकारणी से प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश परमार सहित उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रजापति,महिला मंडल प्रमुख अर्पणा शर्मा, सचिव अंकित खरे,कोषाध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव, सहसचिव राहुल सूर्यवंशी, संगठन मंत्री आनंद तिवारी,संस्थापक सदस्य अमित सैनी,मनीष साहू,अनुज श्रीवास्तव, जितेंद्र राठौर, रवि ठाकरे एवं अन्य प्रांतीय पदाधिकारी सहित अन्य सम्माननीय जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार पदाधिकारी श्री आशुतोष रत्नावत द्वारा व्यक्त किया गया।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में लगभग 6400 से अधिक व्यावसायिक प्रशिक्षक शासकीय विद्यालयों में कार्यरत है जो कि व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत कौशल का विकास कर लाखों विद्यार्थियों के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण कर रहे है। नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता आया है। जो कि व्यावसायिक शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के साथ साथ प्रशिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करता आया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!