MP Police constable Rule Book MPESB Website से रिमूव कर दी गई?

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा आज शाम 4:55 अपडेट आया, जिसमें MP Police constable Test 2025(PCRT 2025) की Rulebook अपलोड की गई परंतु कुछ ही समय बाद इसे रिमूव कर दिया गया परंतु Bhopalsamachar.com द्वारा इस अपडेट को रिपोर्ट किया गया किया गया एवं मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की रूल बुक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाशित की जा रही है। 

The service is unavailable का क्या मतलब होता है 

उम्मीदवार जब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in ओपन करके RuleBook पर क्लिक कर रहे हैं तो स्क्रीन पर https://esb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2025/PCRT_2025_Rulebook.pdf - url तो दिखाई दे रहा है परंतु rulebook pdf file ओपन नहीं हो रही है। उसके स्थान पर स्क्रीन पर The service is unavailable दिखाई दे रहा है। ऐसा तब होता है जब:- 
जिस server पर वह वेबसाइट चल रही है, वह इस समय काम नहीं कर रहा है या response नहीं दे रहा है। 
वेबसाइट को चलाने वाली मशीन बंद हो गई या crash हो गई।
वेबसाइट एडमिन जानबूझकर सर्विस को थोड़ी देर के लिए रोक कर रखे हुए हैं।
एक साथ बहुत सारे लोग उस वेबसाइट पर आ गए हैं, जिससे server संभाल नहीं पा रहा।
सर्वर सही से इंटरनेट से connect नहीं हो पा रहा। 

क्या यह भी एक घोटाला है

सरकारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में यह है एक बहुत बड़ा घोटाला है। कर्मचारी चयन मंडल भोपाल जैसी संस्थाओं की सरकारी वेबसाइट एक साथ लाखों उम्मीदवारों द्वारा ओपन की जाती है। इसका कंप्यूटर सर्वर हमेशा इतनी ट्रैफिक के लिए तैयार होना चाहिए। mpesb की वेबसाइट को M.P. Employee Selection Board के कंप्यूटर क्षेत्र द्वारा डेवलप किया गया है। यह जांच का विषय है कि मंडल द्वारा कि कंप्यूटर सर्वर का और कितनी बैंडविथ का उपयोग किया जा रहा है। इस बैंडविथ के लिए कितना भुगतान किया गया है, और क्या रूल बुक में कोई गड़बड़ी हो गई है, जो अपलोड होने के बाद पता चली इसलिए एडमिन ने सर्विस को रोक दिया है। 

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप भोपाल समाचार के नियमित पाठक हैं और हमने आपकी सुविधा के लिए अपने टेलीग्राम चैनल https://t.me/bhopalsamachar1 पर रूल बुक की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दी है। आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Police constable Recruitment exam details

MP police constable Total Post-7500
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी के कुल पदों की संख्या 7 हजार 500 है।  
MP police constable Pay scale
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (जीडी) के के लिए वेतनमान 19500 से 62000
MP police constable exam  eligibility /qualification
एमपी पुलिस आरक्षक (जीडी) की पोस्ट के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए-10th Pass या 12th pass( मान्यता प्राप्त संस्था/ मंडल से 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए -8th Pass
MP police constable exam age limit
मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु -33 वर्ष पुरुष उम्मीदवारों के लिए
अधिकतम आयु- 38 वर्ष महिला उम्मीदवारों के लिए
अनारक्षित एवं आरक्षित श्रेणी के साथ अंतरजातीय विवाह पर- 5 वर्ष की छूट
आरक्षित /अनारक्षित एवं समस्त श्रेणी विक्रम पुरस्कार विजेता (महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को)- 5 वर्ष की छूट
MP police constable exam selection process
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के 4 steps निर्धारित हैं
1.लिखित परीक्षा(Written Test)
2.फिजिकल टेस्ट (physical Test)
3.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(Document Verification)
4.मेडिकल एग्जामिनेशन(Medical Examination)
MP police constable exam fees
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए -₹500
अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- ₹250
करेक्शन चार्ज -₹20
पोर्टल चार्ज -एक्स्ट्रा 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!