इंदौर नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आज निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य, उद्यान, भवन अनुज्ञा सहित अन्य विभागों की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के अधिकारियों को निर्देश
आयुक्त श्री यादव ने सर्वप्रथम समस्त निगम अधिकारियों से परिचय लिया तथा उनके विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। आयुक्त श्री यादव ने कहा कि इंदौर अपनी स्वच्छता के लिये प्रदेश, देश व विदेश में जाना जाता है, अब इंदौर की यह स्थिति नही है कि अब सर्वेक्षण कार्य के दौरान सफाई पर ध्यान दिया जाए बल्कि स्वच्छता लगातार चलने वाला काम है, अब हमको स्वच्छता के क्षेत्र में अलर्ट रहना होगा, हम सभी को टीम के रूप में कार्य करना है, आप स्वच्छता के क्षेत्र में जो काम कर रहे है, उससे ओर ज्यादा काम करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि निगम में अच्छे काम करने वाले के पीछे मैं उसके स्पोर्ट के लिये हमेषा खडा रहुंगा, आप सभी को निगम के हित में अच्छा काम करना होगा। मैं भी फिल्ड पर रहुंगा, आप सभी प्रतिदिन लगातार अपने-अपने झोन क्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही अन्य कार्यो की मॉनिटरिंग करें, उन्होने कहा कि देश में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर के पीछे कई अन्य शहर भी है, जो इंदौर से आगे आना चाहते है।
आयुक्त श्री यादव द्वारा इंदौर शहर की सड़कों के पेचवर्क कार्य के संबंध में विभागीय अधिकारियो से जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान में बारिश का दौर थमा है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, पेचवर्क का कार्य तेजी से किया जावे, क्योंकि इंदौर शहर में इंदौर विकास प्राधिकरण, पीडब्लयुडी, मेटो व अन्य विभाग द्वारा भी निर्माण कार्य किया जाता है पर अगर कोई सडक पर गडढे है तो नगर निगम इंदौर का नाम ही सबसे पहले आता है, इसलिये आवश्यक है कि सड़क मरम्मत व पेचवर्क का कार्य तेजी से किया जावें।
इसके पश्चात आयुक्त श्री यादव द्वारा इंदौर शहर के यातायात प्रबंधन को लेकर भी समीक्षा की गई, उन्होने कहा कि निगम स्तर से यातायात प्रबंधन को लेकर क्यां-क्यां कार्य किये जाते है, शहर में निर्मित व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट में पार्किंग की क्यां स्थिति है, अंडर ग्राउण्ड पार्किंग की क्यां व्यवस्था है, इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा यातायात प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई, जिस पर आयुक्त श्री यादव ने कहा कि शहर के बेहतर यातायात प्रबंधन में आवष्यक है वाहनों कि निर्धारित स्थानों पर पार्किंग हो, इसके लिये आवष्यक है कि निगम द्वारा भवन अनुज्ञा परमिशन के दौरान यह ध्यान रखा जावें, कि स्वीकृति के पूर्व ही पार्किंग स्थान सुनिष्चित किया जावें, अगर निर्माण कार्य होने के पष्चात भवन में बेसमेंट व पार्किंग की सुविधा नही होने से संबंधित भवन पर कार्यवाही होती है, उसके साथ ही संबंधित भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक पर भी कार्यवाही होगी।
इसके साथ ही निगम के कालोनी सेल व भवन अनुज्ञा शाखा आपस में समन्वय करते हुए, कार्य करे, जिस भी अधिकारी व भवन अधिकारी के क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रचलित है, आप प्रतिदिन फिल्ड में रहते है, आपको जानकारी होना चाहिये कि झोन क्षेत्र में निर्माण कार्य स्वीकृति के अनुसार हो रहा है या नही, उस पर उनकी निगरानी रहे कि किसी भी प्रकार से किसी अवैध निर्माण ना हो, भवन अनुज्ञा में स्वीकृति से विपरित निर्माण ना हो, अगर ऐसा होता है तो संबंधित विभागीय अधिकारियो के साथ ही संबंधित झोन के भवन अधिकारी की जवाबदारी रहेगी। इसलिये आप सभी यह सुनिष्चित करे कि आपके झोन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कालोनी व अवैध निर्माण ना हो, अगर हो रहा है तो उसे धरातल पर ही रोके, अन्यथा निर्माण होने के पष्चात संबंधित भवन स्वामी के साथ ही संबंधित झोन के विभागीय अधिकारी व भवन अधिकारी पर भी कार्यवाही होगी। रिपोर्ट: कार्तिक दुबे।