देश के चुनिंदा सांसदों के क्लब के 5 वें सदस्य बने बंटी विवेक साहू

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा
। कल छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल कर ली है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वह देश के उन चुनिंदा सांसदों के क्लब के 5 वें सदस्य बन गए हैं जो देश की प्रमुख रामलीलाओं के मंचन में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मशहूर अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी को भी इस क्लब की मानद सदस्य कहा जा सकता है। दरअसल छिंदवाड़ा के श्री रामलीला मण्डल द्वारा पिछले 137 वर्षों से स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण, छोटी बाजार में आयोजित की जा रही ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में सांसद बंटी विवेक साहू इस वर्ष राजा जनक की भूमिका निभा रहे हैं। इस ऐतिहासिक रामलीला मंचन को निरंतर आयोजित करते चले श्री रामलीला मण्डल से सांसद बंटी विवेक साहू की चार पीढ़ियों का जुड़ाव रहा है। सांसद के दादा स्व. श्री जयशंकर साहू मण्डल के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष रहे हैं तो सांसद के बेटे वंश साहू ने भी रामलीला में अभिनय किया है।

सांसद बंटी विवेक साहू से पहले लोकप्रिय भोजपुरी गायक और दिल्ली के उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार (2014, 2019 और 2024) सांसद चुने गए मनोज तिवारी भी अयोध्या की रामलीला में भगवान श्री परशुराम सहित अन्य कई भूमिकाएं निभा चुके हैं।

2019 और 2024 में उत्तर प्रदेश कए गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए फिल्म अभिनेता रवि किशन ने भी अयोध्या की रामलीला में प्रभु श्री राम के अनुज "महात्मा" भरत सहित अन्य भूमिकाएं निभाई हैं।

उत्तर प्रदेश की ही आजमगढ़ सीट से 2022 के उपचुनाव को जीतकर सांसद रहे लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने भी अयोध्या की रामलीला में प्रभु श्री राम के अनुज लक्ष्मण सहित अन्य भूमिकाएं निभाई हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद रहे डॉ. हर्षवर्धन ने भी वर्ष 2018 में लालकिले पर होने वाली रामलीला में राजा जनक की भूमिका निभाई थी।

और अब वर्ष 2025 में छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने राजा जनक की भूमिका निभा कर इस विशिष्ट क्लब की सदस्यता पांचवें सदस्य के रूप में प्राप्त कर ली है।

एक समय लोकप्रियता के चरम पर रहीं अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को भी इस क्लब की मानद सदस्य कहा जा सकता है क्योंकि वह भी अयोध्या में रामलला के लिए भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन कर चुकी हैं। रिपोर्ट: हर्षित दुबे (प्रबंध संपादक)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!