INDORE NEWS: तहसीलदार की शिकायत पर डाटा एंट्री ऑपरेटर सस्पेंड

Bhopal Samachar
इंदौर
। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने तहसीलदार की शिकायत पर उसके कंप्यूटर ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार ने शिकायत की थी कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने उसकी जानकारी और अनुमति के बिना आदेश जारी किया। 

नायब तहसीलदार कनाड़िया श्रीमती शिखा सोनी ने शिकायत की थी

इंदौर कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एक राजस्व मामले में फर्जी आदेश जारी कर नामांतरण को अमल कराने का प्रयास किए जाने पर तहसील कार्यालय कनाड़िया में पदस्थ जूनियर डाटा इंट्री ऑपरेटर रविंद्र दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सांवेर तहसील कार्यालय रहेगा। श्री शिवम वर्मा ने यह कार्रवाई नायब तहसीलदार कनाड़िया श्रीमती शिखा सोनी के प्रतिवेदन के आधार पर की है। 

मांस, मटन का विक्रय खुले में नहीं हो यह सुनिश्चित करें: नगर निगम कमिश्नर

इंदौर दिनांक 22 सितंबर 2025।आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आज सिटी बस ऑफिस में समस्त अपर आयुक्त आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

 आयुक्त श्री यादव द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी मांस मटन मछली का विक्रय खुले में नहीं हो, मांस मटन का विक्रय दुकान के अंदर हो बाहर से दुकान  नेट आदि से कवर्ड हो,खुले में मांस मटन का विक्रय प्रतिबंधित है।

 इसके साथ ही आयुक्त श्री यादव द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आप अपने क्षेत्र की ड्रेनेज, जलप्रदाय, उद्यान, भवन निर्माण, राजस्व, जनकार्य, रोड के गड्ढे या निगम से संबंधित सभी कार्यों के लिए उत्तरदायित्व आपका है। मुख्य मार्ग के गड्ढों को चिन्नांकित करले, सूची बना लें बरसात के बाद गड्डे रिपेयर का कार्य शुरू कर दें।

आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि आप अपने अधीनस्थों से समन्वय बना कर रखे। समय पर फिल्ड में निकले, आपकी लोकेशन निगम प्रशासन ग्रुप में डाले में किसी भी समय आपके क्षेत्र में आ कर आपके साथ क्षेत्र का राउंड करूंगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!