माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक समस्त विषयों की अंकयोजना, समस्त विषयों के प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट की सूची और समस्त विषयों का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इस न्यूज़ में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से आप भी DOWNLOAD कर सकते हैं।
MPBSE class 9th, 10th, 11th, 12th- syllabus, practical project list, marking system
गौरतलब है की माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा पूर्व में जारी सिलेबस के अनुसार कक्षा 9वीं,10वीं एवं 11वीं के अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम अलग से अपलोड किया जाना था, जिसे अब माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा अपलोड कर दिया गया है। अतः अब एमपीबोर्ड में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं सभी विषयों के पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट लिस्ट, अंकयोजना एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
MPBSE class 9th to 12th all subjects syllabus, marking scheme, practical and project list direct link
1.शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं तक समस्त विषयों का पाठ्यक्रम । (कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय को पृथक से अपलोड किया जाएगा।) सिलेबस डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
2.शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अंग्रेजी विषय का कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं का पाठ्यक्रम, अंकयोजना एवं प्रायोजना।सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
3.शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु सामाजिक विज्ञान विषय का कक्षा 10वीं का पाठ्यक्रम, अंकयोजना एवं प्रायोजना। सिलेबस डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
4.शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं तक समस्त विषयों की अंक योजना । (कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय को पृथक से अपलोड किया जाएगा।) समस्त विषयों की अंक योजना डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
5.शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं तक समस्त विषयों की प्रायोजना/प्रायोगिक कार्य । (कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय को पृथक से अपलोड किया जाएगा।) समस्त विषयों की प्रयोजन प्रायोगिक कार्य डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
MP BOARD EXAM TOPPERS' TIP-परीक्षा में टॉप करना है तो इसी प्लान से पढ़ाई करें और आज से ही पढ़ाई में जुट जाएं
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि किसी भी बोर्ड की परीक्षा टॉप करना है तो उस बोर्ड के द्वारा जारी सिलेबस एंड मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करना चाहिए और शुरू से ही Goal Directed Behavior follow करना चाहिए। सबसे पहले सबसे सरल विषय और उसके बाद कठिन पढ़ना चाहिए। पढ़ाई के साथ रिवीजन करते रहना चाहिए यानी स्पाइरल लर्निंग(Spiral Learning) पुराने सिलेबस को याद रखते हुए नए को भी सीखना।
कोर्स पूरा हो जाने के बाद अपना मॉक टेस्ट खुद बनाएं। पहले ज्यादा नंबर वाले सवालों के जवाब दें। प्रैक्टिस करें और किसी भी स्थिति में ढाई घंटे में पेपर पूरा करने की कोशिश करें। मॉक टेस्ट में 100/100 मिले तो मेरिट लिस्ट में आने की संभावना होती है। रिपोर्ट- शैली शर्मा, न्यूज सोर्स- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल।