मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी सरकारी स्तर पर जोर-जोर से चल रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने आज अधिकारियों को बताया कि सिंहस्थ में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए अभी से ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करें। उपरोक्त जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश मोदी ने दी।
सिंहस्थ-2028 के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम के निर्देश
श्री मुकेश मोदी ने बताया कि, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को उज्जैन में संभाग स्तर की बैठक को संबोधित किया था। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि उज्जैन में सिंहस्थ-2028 वृहद स्तर का आयोजन है, इसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग अभी से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि युवा शिक्षकों को सिंहस्थ की आवश्यक व्यवस्था में सहयोग देने के लिये अभी से प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था की जाये।
स्कूल भवन में मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर भेजिए: स्कूल शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल भवनों की स्थिति और उनमें आवश्यक सुधार के प्रस्ताव तैयार कर शासन स्तर पर भेजें। उन्होंने शासकीय स्कूल भवनों की सूची तैयार किये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने ग्राम दाउखेड़ी में निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने संभाग के अन्य जिलों की स्कूल शिक्षा से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की। रिपोर्ट: सत्येंद्र शर्मा।