SHRI GOVINDRAM SEKSARIA INSTITUTE OF TECHNOLOGY & SCIENCE, INDORE के एक स्टूडेंट की डेड बॉडी उसके हॉस्टल रूम में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। वह अनूपपुर से बैचलर आफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए आया था। पुलिस को हॉस्टल की ओर से सूचना मिली। रूम में से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
INDORE NEWS - श्रीजी हॉस्टल वल्लभनगर में कॉलेज स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली
तुकोगंज पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमन (20) पुत्र दिलीप वर्मा के रूप में हुई है। वह वल्लभ नगर स्थित श्रीजी हॉस्टल में रह रहा था और हाल ही में जीएसआईटीएस कॉलेज में एडमिशन लिया था। अमन मूल रूप से अनूपपुर जिले का रहने वाला था और इंदौर में उसके मामा आलोक वर्मा रहते हैं, जो एक बैंक में कार्यरत हैं। उसके पिता अनूपपुर में कोल माइंस में काम करते हैं और भाई हर्षित ने इंदौर से सीए किया है।
हॉस्टल के वार्डन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दरवाजा तोड़ दिया
हॉस्टल कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे सफाईकर्मी रोजाना की तरह कमरों की सफाई के लिए आया था, लेकिन अमन ने दरवाजा नहीं खोला। दोपहर करीब 1 बजे अमन का दोस्त अक्षय पाटिल कॉलेज से लौटा, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर वह ऊपर अपने अन्य दोस्तों के कमरे में चला गया। शाम 7 बजे जब वह वापस नीचे आया और देखा कि दरवाजा अब भी बंद है, तो उसने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। अन्य छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां अमन फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद रात में पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।
हॉस्टल में एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था
जानकारी के अनुसार, अमन ने इसी साल जीएसआईटीएस कॉलेज में बीई फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था और वह 21 अगस्त को हॉस्टल में रहने आया था। अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।