BHOPAL के कमिश्नर कार्यालय में आग लगाई, गंजबासौदा के गुस्साए बुजुर्ग की करतूत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमिश्नर कार्यालय में आज अचानक आग लग गई। बताया गया है कि गंजबासोदा से आए एक वृद्ध व्यक्ति की सनी नहीं हुई तो उसने गुस्से में आकर डंडा मारा जिससे इलेक्ट्रिसिटी लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। गेस्ट रूम का फर्नीचर जल गया। 

लाइन ब्रेक करके आगे जाने की कोशिश कर रहा था

कमिश्नर कार्यालय की ओर से बताया गया कि, गुरुवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा से एक बुजुर्ग कमिश्नर संजीव सिंह से मिलने ऑफिस में आए थे। उनका तीसरा नंबर था। इसी दौरान बुजुर्ग पहले जाने की जिद करने लगे, लेकिन एक और दो नंबर वाले आवेदक पहले से खड़े थे। इसलिए बुजुर्ग को पहले मिलने नहीं दिया गया तो उन्होंने गुस्से में बिजली के बॉक्स में डंडा मारा। इस दौरान कार्यालय में कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं, जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। 

भोपाल के कमिश्नर ऑफिस में आग लगाने वाला बुजुर्ग पुलिस हिरासत में

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली बोर्ड और आसपास के कुछ सामान को नुकसान पहुंचा। कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला का कहना हैं, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया हैं, पूछताछ जारी हैं जल्द ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!