Madhya Pradesh की देपालपुर बनेगी भारत की सबसे स्वच्छ नगर परिषद, इंदौर से MoU हुआ

स्वच्छता के मामले में भारत के बड़े शहरों में इंदौर नंबर वन है और अब भारत के छोटे शहरों में देपालपुर नंबर वन होगा क्योंकि इंदौर और देपालपुर के बीच में MoU साइन हो गया है। 

इंदौर और देपालपुर के बीच में स्वच्छता का MoU

भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता में सुपर शहर को एक अन्य शहर या गांव को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया था, उसी के अंतर्गत देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब अपने नजदीकी विधानसभा क्षेत्र देपालपुर को भी स्वच्छता में नंबर वन बनाने का जिम्मा उठाएगा। इस दिशा में आज इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर परिषद के बीच एमओयू सिग्नेचर सेरेमनी कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने वाले इंदौर को अब यह अवसर मिला है कि वह देपालपुर नगर परिषद को भी स्वच्छता की सूची में अग्रणी बना सके। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अगले 100 दिनों में देपालपुर को स्वच्छ नगर परिषद बनाने का संकल्प लिया गया है। यह केवल 100 दिन की योजना नहीं है, बल्कि लंबे समय तक टिके रहने वाली कार्ययोजना को लागू किया जाएगा।”

इस मौके पर स्थानीय विधायक मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष श्री चावड़ा,नगर परिषद देपालपुर अध्यक्ष श्रीमती अनीता महेश पुरी गोस्वामी , नगर निगम महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ला, श्री अभिषेक बबलू शर्मा, श्री राजेश उदावत, श्री राकेश जैन देपालपुर नगर परिषद के सी एम ओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देशभर में जो शहर लगातार स्वच्छता में नंबर वन बन रहे हैं, उनके मॉडल को अब अन्य शहरों में लागू किया जा रहा है। इंदौर को प्रारंभिक चरण में पांच शहरों को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि देपालपुर के जनप्रतिनिधि और नागरिक इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

कल दोपहर 3 बजे देपालपुर में इस अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके बाद निगम और परिषद की संयुक्त टीम वहां काम शुरू करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!