JNCT University डिफॉल्टर, पहले भी विवादों में रही है भोपाल की यह प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

Bhopal Samachar
JNCT Professional University, Bhopal के नाम में ही प्रोफेशनल है लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का लेटेस्ट नोटिस बताता है कि, यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं है। इसलिए यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर्स की लिस्ट में डाल दिया है। यह कार्रवाई यूनिवर्सिटी द्वारा UGC अधिनियम, 1956 की धारा 13 के उल्लंघन के बाद की गई है। 

About JNCT Professional University, Bhopal 

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है। नहीं बताया गया है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई, क्यों की गई, किसने की। यूनिवर्सिटी कब तक कितनी सफलताएं मिली है इसके बारे में भी कोई जिक्र नहीं है। About Us के नाम पर एक भाषण है, तीन विंडो में विजन मिशन और वालुज लिखी हुई है और एक मार्केटिंग टाइप यूट्यूब वीडियो लगा हुआ है। About Us पेज देखकर कोई भी कह सकता है कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट में गंभीरता नाम की चीज नहीं है। 

मैनेजमेंट वाले पेज पर सबसे पहले श्री जय नारायण चौकसे का नाम और फोटो दिखाई देता है। यह बताया है कि वह एलएनसीटी ग्रुप आफ कॉलेजेस के फाउंडर और अध्यक्ष है और एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। JNCT Professional University से उनका क्या रिलेशन है यह नहीं बताया गया है। यह भी नहीं बताया गया है कि उनकी क्वालिफिकेशन क्या है और क्षेत्र के उपलब्धियां कितनी है। 

दूसरे नंबर पर श्रीमती पूनम चौकसे का नाम है। जो CHAIRPERSON - JNCT & VICE CHAIRPERSON - LNCT GROUP एवं CHANCELLOR-LNCT VIDHYAPEETH UNIVERSITY INDORE हैं। इसका मतलब श्रीमती पूनम चौक से ही JNCT BHOPAL एवं LNCT VIDHYAPEETH INDORE की प्रमुख हैं और UGC ने इन दोनों यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया है। श्रीमती चौकसे की क्वालिफिकेशन और शैक्षणिक उपलब्धियां के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

तीसरे नंबर पर डॉक्टर अनुपम चौकसे, चौथे नंबर पर श्रीमती पूजा श्री चौकसे का नाम है पांचवें नंबर पर डॉक्टर श्वेता चौकसे का नाम है। कुल मिलाकर यह इस यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट एक फैमिली है। मैनेजमेंट में कोई ऐसा विद्वान नहीं है जो प्रोफेशनलिज्म में स्पेशलिस्ट हो। अनुपम चौक से को भी डॉक्टरेट किस लिए दी गई, वेबसाइट पर कहीं नहीं बताया गया। 

JNCT Professional University, Bhopal से संबंधित विवाद और शिकायतें

JNCT (जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी) भोपाल, LNCT ग्रुप का हिस्सा है। छात्रों और पूर्व छात्रों की समीक्षाओं तथा समाचारों के आधार पर, यहां मुख्य रूप से प्लेसमेंट, फीस संबंधी उत्पीड़न, प्रशासनिक लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतें सामने आई हैं। 

JNCT University कैंपस बहुत कमजोर है

shiksha वेबसाइट पर Jai Narain college of Technology (JNCT) Reviews on Placements, Faculty & Facilities पेज में स्टूडेंट्स ने बताया है कि प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बहुत कमजोर है। सामान्य तौर पर 30% विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन हो पता है और यह औसत अब तक अधिकतम 50% रहा है। यहां जो कंपनी (TCS, Hexaware, Cognizant इत्यादि) आती हैं। वह भी कोई अच्छा पैकेज नहीं देती। यहां पर 2 लाख से लेकर अधिकतम 6 लाख तक का पैकेज मिला है। अधिकांश रिक्रूटमेंट सेल्स या डेटा एनालिटिक्स जैसे गैर-टेक्निकल रोल्स के लिए हुए हैं। रिपोर्टिंग डेट का स्क्रीनशॉट संलग्न है।

LNCT GROUP के खिलाफ EOW की इन्वेस्टीगेशन

LNCT GROUP, BHOPAL के खिलाफ मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा एक इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। यह इन्वेस्टिगेशन सितंबर 2025 में शुरू हुई थी। आस्था फाउंडेशन के फंड्स में हेरफेर का आरोप लगा है। क्योंकि यह मामला LNCT GROUP के खिलाफ है इसलिए ग्रुप से संबंधित सभी संस्थाओं और प्रतिष्ठानों को प्रभावित करता है। 

इंस्टाग्राम पर "JNCT Document Issue Solved" के साथ एक REEL मौजूद है जिसमें बताया गया है कि, एक स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट रख लिए गए थे और JNCT के मिस मैनेजमेंट के कारण स्टूडेंट के 2 साल खराब हो गए। 

सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स ने इंफ्रास्ट्रक्चर, लाइब्रेरी, हॉस्टल और मेंटेनेंस जैसी बहुत सारी शिकायतें की है। JNCT की मात्रा संस्था LNCT को लेकर भी बहुत सारी शिकायतें हैं परंतु उनका संबंध JNCT से नहीं है। अलबत्ता JNCT के मैनेजमेंट से है। रिपोर्ट: सीमा शैलेंद्र पाराशर

इस न्यूज़ आर्टिकल में आपको निम्न प्रश्नों के उत्तर मिलते हैं

  • Is JNCT Bhopal a private or public institution?, 
  • What is the average package for JNCT Bhopal CSE?
  • Who is the owner of JNCT college Bhopal?
  • What is JNCT Bhopal known for?
  • What is the full form of JNCT?
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!