IPO Today: सात कंपनियों का सार्वजनिक प्रस्ताव है, 1 साल में 100% और 5 साल में 300% रिटर्न की उम्मीद

Bhopal Samachar
भारत के शेयर मार्केट में आज एक साथ साथ कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें से 2-3 कंपनियों में काफी अच्छा पोटेंशियल है। कोई कहता है कि 1 साल में 100% रिटर्न मिलने की संभावना है तो कोई 5 साल में 300% रिटर्न की भविष्यवाणी कर रहा है। जब इतनी चर्चा चल ही रही है तो फिर इनको स्टडी करना तो बनता है। 

भारत के स्टॉक एक्सचेंज में आज एक साथ 7 कंपनियों के आईपीओ ओपन 

शेयर बाजार में आज एक साथ 7 कंपनियों की आईपीओ ओपन हुए हैं। ऐसा बहुत कम होता है। नवरात्रि के दिनों में 7-9 संख्या को शुभ माना जाता है। विशेषज्ञों की समीक्षा में, इनमें से तीन कंपनियों का काफी अच्छा भविष्य बताया गया है। हम किसी भी इन्वेस्टर को इनफ्लुएंस करने की कोशिश नहीं करेंगे लेकिन इतना जरुर कहना चाहते हैं कि, कंपनी के डॉक्यूमेंट स्टडी करना चाहिए। क्या पता कब आपके अंदर का इन्वेस्टर कुछ ऐसा देख ले जो कोई और नहीं देख पाया है।

Epack Prefab Technologies Ltd IPO Open

Epack Prefab एक prefab स्टील बिल्डिंग और संरचनाओं की कंपनी है, जो डिजाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और संबद्ध घटकों पर काम करती है। इस आईपीओ की लास्ट डेट 26 सितम्बर 2025 है। अलॉटमेंट संभवतः 29 सितम्बर 2025 और लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है। प्राइस बैंड ₹194–₹204 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ साइज ₹504 करोड़ है (जिसमें ₹300 करोड़ नई यूनिट और ₹204 करोड़ ऑफर फॉर सेल शामिल है)। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹20 रिपोर्ट किया गया है, जो लगभग 9.8 % की संभावित आईपीओ लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। 

BMW Ventures Ltd IPO Open

BMW Ventures (Bihar आधारित कंपनी) इस IPO के जरिए पूँजी जुटा रही है। इस IPO में ₹94–₹99 के प्राइस बैंड पर शेयर जारी किए जा रहे हैं। कुल प्रस्ताव आकार ₹231.66 करोड़ है, और यह पूरी तरह एक “fresh issue” है, यानी कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है। अलॉटमेंट 29 सितम्बर 2025 को हो सकती है और सूचीबद्धता संभावित रूप से 1 अक्टूबर 2025 को होगी। प्राथमिक उपयोगों में कंपनी अपने बकाया कर्ज का एक हिस्सा चुकाना चाह रही है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के लिए विशेष रिपोर्ट नहीं मिली है (कुछ स्रोतों में इसे ₹0 या नकारात्मक माना गया है)। इसका मतलब हुआ कि यदि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना है तो आईपीओ में अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। लिस्टिंग के बाद भी शेयर खरीद सकते हैं।

Praruh Technologies Ltd IPO Open

Praruh Technologies एक IT Consulting & Software Services कंपनी है। IPO की लास्ट डेट 26 सितम्बर 2025 है। लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 है। प्राइस बैंड ₹60–₹63 प्रति शेयर था (कुछ स्रोतों ₹62 तक)। कुल प्रस्ताव लगभग ₹23.13 करोड़ का है। GMP 4.76% चल रहा है। 

Gurunanak Agriculture India Ltd IPO Open

Gurunanak Agriculture एक SME कृषि-उत्पाद/एग्री-बिजनेस कंपनी है जो छोटे/मध्यम निवेशकों के लिए SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हो रही है। इसका फिक्स्ड-प्राइस IPO ₹75 पर खुला है और सब्सक्रिप्शन पीरियड 24 सितंबर 2025 — 26 सितंबर 2025 है; इश्यू साइज लगभग ₹28.8 करोड़ है। अभी GMP 21.33% चल रहा है। 

Jain Resource Recycling Ltd IPO Open

Jain Resource Recycling महत्वपूर्ण गैर-लौह (non-ferrous) रिसाइकलिंग/रिसोर्स-रिसायक्लिंग कंपनी है। बड़े आकार (मनीएज़्ड) IPO है जिसमें ₹500 करोड़ की नई इकाइयाँ और ₹750 करोड़ OFS शामिल हैं (कुल ~₹1,250 करोड़)। मूल्य-बैंड ₹220–₹232 तय है और इश्यू अवधि 24–26 सितंबर 2025 रही। ग्रे-मार्केट में इसके प्रति-संदर्भित संकेतक मजबूत रहे। रिपोर्टेड GMP 12.07% (अर्थात् औपचारिक मूल्य-बैंड के ऊपर लगभग 10–12% अनौपचारिक प्रीमियम)। अलॉटमेंट 29 सितंबर, लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होगी। निवेश से पहले कंपनी के वित्त व वैल्यूएशन नोट्स अवश्य देख लें क्योंकि इस तरह के बड़े इश्यू में सब्सक्रिप्शन-वैरिएशन देखने को मिलते हैं। 

Justo Realfintech Ltd IPO 

Justo Realfintech एक रियल-एस्टेट/रीयल-फिनटेक सेवा प्रदाता के रूप में सूचीबद्ध हो रहा है (SME इश्यू)। इसका बुक-बिल्टेड SME-IPO ₹120–₹127 प्रति शेयर की रेंज पर 24–26 सितंबर 2025 के लिए खुला रहा और कुल इश्यू साइज लगभग ₹63 करोड़ है। GMP 11.81% चल रहा है।

Systematic Industries Ltd ipo

Systematic Industries का इश्यू BSE-SME पर है; यह ₹185–₹195 प्रति शेयर रेंज में 24–26 सितंबर 2025 के दौरान खुला और कुल इश्यू साइज करीब ₹115.6 करोड़ है (फ्रेश-इश्यू + OFS मिश्रित)। लॉट साइज 600 शेयर और सूचीबद्धता की लक्ष्य-तारीख 1 अक्टूबर 2025 है। GMP 7.69% बताया गया है। 

डिस्क्लेमर: इस संकलन एवं प्रस्तुतीकरण में हमने सतर्कता और सावधानी का ध्यान रखा है परंतु फिर भी अपना डिसीजन बनाने से पहले कृपया एक बार आपके ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर सूचनाओं को डबल चेक जरूर करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!