भारत के स्टॉक मार्केट में चेन्नई तमिलनाडु की रीसाइकलिंग कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। 1250 करोड़ के आईपीओ में अधिकतम अलॉटमेंट की संभावना है। पिछले साल कंपनी ने 200 करोड़ का प्रॉफिट बनाया। कंपनी का 60% मल एक्सपोर्ट होता है। सिर्फ 14848 रुपए में आप इस कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं।
About Jain Resource Recycling Ltd.
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड (JRRL) कंपनी सबसे पहले 'मेसर्स जैन मेटल रोलिंग मिल्स' (Jain Metal Rolling Mills) नामक एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में शुरू हुई। 25 फरवरी, 2022 को कंपनी अधिनियम, 2013 के अध्याय XXI-भाग I के प्रावधानों के अनुसार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में परिवर्तित किया गया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013 में अपनी रीसाइक्लिंग गतिविधियाँ शुरू की थीं। माननीय राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने 21 जनवरी, 2025 को, मेसर्स जैन रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड ('JRPL') को कंपनी में विलय करने की मंजूरी दी। 5 फरवरी, 2025 को एक विशेष संकल्प पारित होने के बाद, 25 फरवरी, 2025 को यह कंपनी प्राइवेट से पब्लिक लिमिटेड हो गई। कंपनी के प्रवर्तक (Promoter) कमलेश जैन हैं।
JRRL कंपनी क्या कारोबार करती है?
कंपनी मुख्य रूप से रीसाइक्लिंग (पुनर्चक्रण) का बिजनेस करती है। प्लास्टिक से लेकर सभी प्रकार की धातुओं के स्क्रैप की प्रोसेसिंग करती है। कंपनी के टोटल बिजनेस में लगभग 45% कॉपर का काम है, जबकि लेड और लेड अलॉय इंगोट्स का योगदान 39.46% है। शेष बची हुई कीमती धातुओं का योगदान 9.77% है। इस प्रकार कंपनी मूल रूप से कॉपर एवं लेड अलॉय इंगोट्स की रीसाइकलिंग का काम करती है। कंपनी का बिजनेस नेटवर्क भारत के बाहर ग्लोबल लेवल पर भी है। ऑफिस चेन्नई तमिलनाडु में है। दो रीसाइकलिंग फैसिलिटी चेन्नई में और एक कृष्णागिरी में है।
JRRL 60% माल एक्सपोर्ट करती है
JRRL की एक सहायक कंपनी जैन आइकॉन ग्लोबल वेंचर्स एफजेडसी (JIGV), यूएई (UAE) में एक decontamination facility संचालित करती है। कंपनी कच्चे माल की सोर्सिंग ग्लोबल लेवल पर करती है। वित्तीय वर्ष 2025 में, भारत में कच्चे माल की कुल खरीद का 23.04% हुई, जबकि अमेरिका से 11.90%, यूएई से 11.78% और मलेशिया से 9.05% खरीद हुई थी। कंपनी का निर्यात राजस्व वित्तीय वर्ष 2025 में परिचालन से कुल राजस्व का 60.39% था।
JRRL के डिसीजन मेकर्स
1. कमलेश जैन, Chairman and Managing Director: अपनी एजुकेशन और एक्सपीरियंस के बारे में डॉक्यूमेंट में कुछ नहीं बताया है।
2. मयंक पारीक, Joint Managing Director: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की लीड प्रोडक्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं।
3. हेमंत शांतिलाल जैन, Executive Director and CFO: चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 2022 में कंपनी में शामिल होने से पहले अप्रैल 2012 से जैन मेटल रोलिंग मिल्स के सीएफओ थे।
JRRL की सफलताएं
कंपनी के 'ब्रांडेड लेड फिनिश्ड प्रोडक्ट्स' को लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिससे उन्हें वैश्विक स्वीकृति मिलती है।
कंपनी की शिकायत और विवाद
18 सितंबर, 2025 की तारीख के अनुसार, JRRL के खिलाफ 21 मामले बकाया हैं, जिनका कुल मौद्रिक मूल्य ₹287.35 मिलियन है। सहायक कंपनियों के खिलाफ 2 मामले बकाया हैं, जिनका मौद्रिक मूल्य ₹0.62 मिलियन है।
JRRL के प्रमोटर्स एवं संचालकों की शिकायतें और विवाद
निदेशकों के खिलाफ कुल 24 मामले बकाया हैं, जिनका कुल मौद्रिक मूल्य ₹638.76 मिलियन है। प्रमोटर एवं सीएमडी कमलेश जैन के खिलाफ 10 मामले लंबित हैं, जिनका मौद्रिक मूल्य ₹598.19 मिलियन है। कमलेश जैन के खिलाफ अतीत में सेबी द्वारा चार अनुशासनात्मक कार्रवाइयाँ की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप कुल ₹600,000 का जुर्माना लगाया गया था, जिसे निपटाया जा चुका है।
इनसाइडर ट्रेडिंग आरोप लंबित:
• 21 जुलाई, 2025 को, कमलेश जैन के खिलाफ रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Refex Industries Limited) के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए एक कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है। यह मामला वर्तमान में सेबी के समक्ष लंबित है।
Jain Resource Recycling Ltd. Financial
कंपनी के रेवेन्यू में वित्तीय वर्ष 2023 में 7.53%, वित्तीय वर्ष 2024 में 44.53%, और वित्तीय वर्ष 2025 में 60.91% की वृद्धि प्रदर्शित की गई है। PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) के संदर्भ में, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 78.44% की उच्चतम वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि प्रदर्शित की है, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2025 में 36.29% की वृद्धि हुई (जबकि FY 2023 में यह 5.77% थी)। अर्थात प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में काफी अप डाउन हो रहे हैं।
Jain Resource Recycling IPO: Opening, closing, allotment, listing, date
- IPO Open Date - Wed, Sep 24, 2025
- IPO Close Date - Fri, Sep 26, 2025
- Tentative Allotment - Mon, Sep 29, 2025
- Initiation of Refunds - Tue, Sep 30, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 30, 2025
- Tentative Listing Date - Wed, Oct 1, 2025
Jain Resource Recycling IPO: Investment and GMP
- Face Value - ₹2 per share
- Issue Price Band - ₹220 to ₹232 per share
- Lot Size - 64 Shares
- Sale Type - Fresh Capital-cum-Offer for Sale
- Minimum investment - ₹14,848
- Maximum investment - ₹1,93,024
Offer for Sale के तहत कौन प्रॉफिट बना रहा है
आईपीओ साइज 1250 करोड़ है लेकिन इसमें से 750 करोड़ Offer for Sale के तहत कंपनी के सीएमडी कमलेश जैन को 715 करोड़ मिलेंगे और ज्वाइंट एमडी मयंक पारीक को 35 करोड़ मिलेंगे। कमलेश जैन ने कंपनी के शेयर्स जो 1.22 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से खरीदे थे उन्हें 232 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से बेच रहे हैं। मयंक पारीक ने यही शेयर्स 12.88 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से खरीदे थे, अब 232 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से बेच रहे हैं। दोनों को कंपनी की ओर से भरपूर सैलरी मिलती है, फिर सवाल तो बनता है कि जब कंपनी खुले आसमान में उड़ने वाली है तब कंपनी के दोनों प्रमुख चेयरपर्सन अपने इक्विटी शेयर्स क्यों बेच रहे हैं। क्या उनको पता है कि 232 रुपए कंपनी का ऑल टाइम हाई है।
Jain Resource Recycling IPO: पब्लिक के पैसे का क्या होगा
पब्लिक के 1250 करोड़ में से 750 करोड़ तो कंपनी के सीएमडी और ज्वाइंट एमडी के पास चले जाएंगे। बचे हुए 500 करोड़ में से 375 करोड रुपए लोन और मार्केट की उधारी चुकाने में लगा देंगे। 125 करोड़ का क्या करना है कंपनी ने नहीं बताया है। कुल मिलाकर आईपीओ से मिलने वाले पैसे से कंपनी के कारोबार में कोई विस्तार नहीं होने वाला है। हां इतना जरूर है कि, लोन चुका देंगे तो ब्याज नहीं देना पड़ेगा इसलिए प्रॉफिट थोड़ा बढ़ जाएगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।