हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश द्वारा निजी सहायक एवं स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन स्क्रीनिंग एवं परीक्षा की घोषणा कर दी है। जॉब नोटिफिकेशन हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इस समाचार में जबलपुर उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है। ताकि उम्मीदवार किसी भी अप्रिय स्थिति से सुरक्षित रहें।
MP High Court Personal Assistant and Stenographer Recruitment exam 2025
- ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से प्रारंभ।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक।
- त्रुटि सुधार 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक।
- ऑनलाइन स्क्रीनिंग एवं परीक्षा की तारीख बाद में बताएंगे।
- आयु सीमा 18 से 40 वर्ष।
- वेतन सातवां वेतनमान के तहत मिलेगा।
MP High Court Vacancy: शैक्षणिक योग्यता
निम्नलिखित डिग्रियों को अर्ह माना गया है:-
1. बी.ई. (सी.एस.ई./आई.टी.)/एम.सी.ए./बी.सी.ए./एम.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.)/बी.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.) एम.टेक/ एम.ई. इत्यादि
II. ए.आई.सी.टी.ई. से अनुमोदित पोलीटेक्निक डिप्लोमा इन कम्प्यूटर सांईस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इंफारमेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि ।
III. बी.एस.सी./बी.कॉम. / डिग्रीयां जिनमें केवल कम्प्यूटर के एक विषय का अध्यापन सम्मिलित है मान्य नहीं होगा।
MP High Court Vacancy परीक्षा की योजना :-
उपरोक्त पदों की भर्ती 02 चरणों में आयोजित की जावेगी,
1. ऑनलाईन स्क्रीनिंग परीक्षा (100 अंक) एवं
2. अंग्रेजी शीघ्रलेखन की कौशल परीक्षा (100 अंक)।
MP High Court Personal Assistant and Stenographer job notification download
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में निजी सहायक एवं स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जारी किए गए विज्ञापन अथवा जॉब नोटिफिकेशन के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर अपलोड किया गया विज्ञापन क्रमांक 325 दिनांक 22 सितंबर 2025 डिस्प्ले हो जाएगा। 16 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।