भारत में ज्यादातर युवाओं का कैरियर उनके पेरेंट्स फाइनल कर देते हैं। हमारा लड़का कौन सा बिजनेस करेगा, यह डिसीजन भी घर के बड़े लोग ले लेते। अक्सर वह सही होते हैं लेकिन कभी-कभी उनके पैरामीटर गलत होते हैं। वह देखते हैं कि शर्मा जी के बेटे ने जो बिजनेस किया वह सही है, उसकी कॉपी करना चाहिए। बस यही पर गड़बड़ हो जाती है। इसलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा। यहां हम आपको अपने लिए एक बिजनेस का चुनाव करने हेतु आइडिया और रूट देने जा रहे हैं। इसके आधार पर आप अपने पास मौजूद इन्वेस्टमेंट लिमिट और मार्केट के हिसाब से अपने लिए सही बिजनेस का चुनाव कर सकेंगे।
कंटेंट क्रिएशन, डिजिटल मार्केटिंग, एड एजेंसी, डिजाइनिंग, फैशन, हैंडीक्राफ्ट, ऐप-गेम डेवलपमेंट
उपरोक्त सभी बिजनेस ऐसे लोगों को करना चाहिए जिनके पास क्रिएटिव माइंड होता है। जिनको अक्सर इनोवेटिव आईडियाज आते रहते हैं। फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में आते हो। क्वालिफिकेशन इंपॉर्टेंट नहीं है लेकिन यदि आपको डिजाइनिंग और आर्ट समझ में आता है तो फिर आपको अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार उपरोक्त में से किसी एक बिजनेस का चुनाव करना चाहिए। अथवा इसके समान किसी दूसरे बिजनेस का सिलेक्शन भी कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन एजेंसी, कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट, टूर-ट्रैवल, सेल्स ओरिएंटेड बिजनेस
ये सभी बिजनेस उन लोगों को करना चाहिए जो सोशल और मिलनसार नेचर रखते हैं। जिन्हें लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है और नेटवर्किंग करने में मज़ा आता है। इन बिजनेस में आपके बोलने का तरीका और रिलेशनशिप मैनेजमेंट सबसे बड़ी ताकत होती है। यदि आपके पास यह गुण है तो उपरोक्त में से कोई भी बिजनेस आपके लिए सही रहेगा।
आईटी सर्विसेस, सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर रिपेयर, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग
ये बिजनेस उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जिनका दिमाग टेक्निकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग में अच्छा चलता है। जिन्हें मशीन, टेक्नोलॉजी और नए सिस्टम समझने में मज़ा आता है। ऐसे व्यक्ति अगर चाहे तो छोटे स्तर से भी शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं।
फाइनेंस कंसल्टेंसी, स्टॉक मार्केट एडवाइजरी, अकाउंटिंग सर्विस, इंश्योरेंस, माइक्रो-फाइनेंस
इन बिजनेस में सफलता वही लोग पा सकते हैं जिनका दिमाग फाइनेंसियल कैलकुलेशन और पैसे के मैनेजमेंट में तेज़ चलता है। जिनको अकाउंट्स, इन्वेस्टमेंट और रिस्क एनालिसिस में मज़ा आता है। यदि आपके पास यह स्किल है तो आप अपने अनुभव और ज्ञान के अनुसार इनमें से किसी बिजनेस को चुन सकते हैं।
स्टार्टअप्स, ट्रेडिंग, आयात-निर्यात, बड़े पैमाने की मैन्युफैक्चरिंग
ये बिजनेस उन लोगों के लिए हैं जो रिस्क लेने वाले और साहसी होते हैं। जिन्हें नई-नई चीज़ें ट्राई करने में डर नहीं लगता और अनिश्चित माहौल में भी काम करने का आत्मविश्वास रखते हैं। ऐसे व्यक्ति अगर सही प्लानिंग करें तो बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर, ऑर्गेनिक फार्मिंग, एजुकेशन सेक्टर, हेल्थकेयर, पब्लिशिंग, रिसर्च-बेस्ड स्टार्टअप
ये बिजनेस उन लोगों को करना चाहिए जो धैर्यवान और अनुशासित स्वभाव के होते हैं। जिन्हें लंबे समय तक मेहनत करने में कोई दिक्कत नहीं होती और patience ज्यादा होता है। ऐसे लोग धीरे-धीरे ग्रोथ पाने वाले बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं।
फ्रेंचाइज़ी, छोटा ट्रेडिंग, फूड स्टॉल/कैफे, सर्विस बेस्ड बिजनेस, ऑनलाइन रीसेलिंग
ये सभी बिजनेस उन लोगों के लिए सही रहते हैं जो कम रिस्क लेने वाले होते हैं। जिन्हें सुरक्षित रहकर बिजनेस करना पसंद है और ज्यादा बड़ा दांव खेलना नहीं चाहते। ऐसे लोग अपने बजट और क्षमता के अनुसार इनमें से किसी बिजनेस का चुनाव करके स्थिर और सुरक्षित आय अर्जित कर सकते हैं।
यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर हमें मैसेज करें। कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करें जो अपने लिए बेस्ट बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। आपकी छोटी सी हेल्प किसी की लाइफ बना सकती है। लेखक: ललित बैराड़।