भोपाल, 21 नवम्बर 2025: एमपी में तो इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जी! नवंबर के शुरू में ही ऐसा ठंडा हो गया कि लग रहा है दिसंबर-जनवरी आ गया हो। गुरुवार-शुक्रवार की रात तो पचमढ़ी में पारा लुढ़क के 5.8 डिग्री पर पहुँच गया। ये एमपी का इकलौता हिल स्टेशन है भाई, वहाँ भी पहली बार इतनी ठंड! नर्मदापुरम में तो कोहरा ऐसा छाया कि विजिबिलिटी 500-1000 मीटर रह गई, गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया।
मालवा-निमाड़ इस बार सबसे कोल्ड जोन
भोपाल-इंदौर में तो पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। भोपाल में 9.6°, इंदौर में 8.4°, ग्वालियर 12.8°, उज्जैन 11.5°, जबलपुर 11.1°... बाकी नौगाँव, खरगोन, नरसिंहपुर, खंडवा सब 9 डिग्री के आसपास। मालवा-निमाड़ तो इस बार सबसे कोल्ड जोन बन गया है।
रीवा अस्पताल चौराहे पर ठंड से युवक की मौत
सबसे दुखद खबर रीवा से आई... अमहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर सड़क किनारे एक आदमी की लाश मिली। ठंड से मौत हुई बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम भेज दिया, अभी पहचान नहीं हुई। इससे पहले रायसेन में भी एक शख्स की ठंड से मौत हो चुकी है, परिजन चिल्ला-चिल्ला के बोल रहे हैं ठंड से गई जान, लेकिन प्रशासन अभी कन्फर्म नहीं कर रहा।
22 नवम्बर के बाद राहत मिलने की उम्मीद
मौसम वाले बोल रहे हैं भाई, भोपाल में पिछले 10 दिन से कोल्ड वेव चल रही है, और अगले दो दिन भी यही हाल रहेगा। शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर में शीत लहर अलर्ट है। पूरा नवंबर ठंडा रहने वाला है। 22 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एक्टिव हो रहा है, तो शायद थोड़ी राहत मिले।
रिकॉर्ड की बात करें तो:
- भोपाल में नवंबर की सबसे ठंडी रात का 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया! 16 नवंबर को 5.2° पहुंच गया पारा।
- इंदौर में 25 साल में सबसे ज्यादा सर्दी।
- पूरा एमपी 6 नवंबर से ही काँप रहा है, जबकि नॉर्मली दूसरा सप्ताह लगता था।
बाहर निकलते वक्त स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी सब पहन लो भाई। गरीब-बेसहारा लोगों को देखो तो कुछ गर्म कपड़ा या कंबल दे दो। ठंड तो है ही, इंसानियत भी ठंडी न हो जाए!
.webp)