SFIO के समन और नोटिस असली है या फर्जी, ऐसे चेक करें

दिल्ली, 21 नवंबर 2025
: कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला Serious Fraud Investigation Office यानी SFIO अब फर्जी समन और नोटिस के खेल को पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है। आए दिन कुछ शरारती तत्व SFIO के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करते थे, लेकिन अब ये दिन लद गए लगते हैं।

हर समन और नोटिस डिजिटल होगा

SFIO ने एक बहुत स्मार्ट और सिक्योर सिस्टम शुरू किया है। अब हर समन और नोटिस पूरी तरह डिजिटल तरीके से तैयार होगा, जिसमें एक unique Document Identification Number (DIN) के साथ-साथ QR code भी लगा होगा। मतलब, कागज पर हाथ से लिखा हुआ या फोटोशॉप किया हुआ नोटिस देखते ही समझ जाइए – वो फेक है।

अब अगर आपको SFIO की तरफ से कोई समन या नोटिस मिलता है तो दो सेकंड में उसकी असलियत चेक कर सकते हैं:
1. बस QR code स्कैन कीजिए – तुरंत पता चल जाएगा कि डॉक्यूमेंट असली है या नकली।  
2. या फिर SFIO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर DIN नंबर डालिए – वहाँ भी इंस्टेंट वेरिफिकेशन हो जाएगा।

इस पूरी व्यवस्था का मकसद बहुत साफ है: आम नागरिक और कंपनियों को फर्जीवड़े से बचाना और यह भरोसा दिलाना कि जो नोटिस उनके पास पहुंचा है, वो वाकई सरकार की तरफ से ही है।

साथ ही, अंदरूनी सिस्टम को और टाइट करने के लिए SFIO ने multi-layer review mechanism भी लागू किया है, ताकि कोई अधिकारी मनमाने ढंग से नोटिस थोड़े ही जारी कर दे। हर समन पर कई स्तर की निगरानी रहेगी।

कुल मिलाकर एक बहुत जरूरी और आज के डिजिटल जमाने के हिसाब से बेहद प्रैक्टिकल कदम। अब कोई भी व्यक्ति बिना घबराए फट से चेक कर सकता है कि उसके पास आया SFIO का पत्र असली है या सिर्फ धमकी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!