Upcoming IPO: सात कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव, LONG TERM INVESTMENT के लिए

स्टॉक एक्सचेंज में 7 कंपनियों के आईपीओ ओपन होने वाले हैं। इनको देखकर सेवेन सिस्टर्स वाली फीलिंग आ रही है। सभी कंपनियों में कुछ सामान बातें हैं। यदि आपके पास राकेश झुनझुनवाला का चश्मा है, और आप छोटी सी कंपनियां में पोटेंशियल देखने की क्षमता रखते हैं तो फिर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए आपको इन कंपनियों को स्टडी करना चाहिए। 

Bhadora Industries IPO GMP

भड़ोरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन 1986 में इंदौर में हुई थी। hashank Bhadora, Pradeep Bhadora और Anil Bhadora इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी की कुल संपत्ति 48.76 लाख है। और आईपीओ साइज 55.62 करोड़ है। Profit After Tax: 2023 में 18 लाख, 2024 में 4.96 लाख और 2025 में 10.79 हो गया। यानी कंपनी रॉकेट की तरह ऊपर जा रही है। कंपनी "Vidhut Cables" ब्रांड नाम से इंडस्ट्रियल केबल्स बनाने का काम करती है। आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद हो जाएगा। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹2,47,200 है। कंपनी ने ₹10 के शेयर के लिए 103 रुपए मांगे हैं। ग्रे मार्केट में लोगों को लगता है कि, कंपनी का इससे ज्यादा वैल्यूएशन नहीं होना चाहिए इसलिए GMP-0% चल रहा है। 

Parth Electricals and Engineering Limited IPO GMP

इस कंपनी की स्थापना सन 2007 में हुई थी। Jigneshkumar Gordhanbhai Patel and Jemini Jigneshkumar Patel इसके प्रमोटर्स हैं और रजिस्टर्ड ऑफिस वडोदरा गुजरात में है। यह कंपनी बिजली के कई सारे उपकरण बनती है और कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस कंपनी के ग्राहकों में Aditya Birla, Ultratech Cement, L&T, RIL, Adani, Tata Power, Schneider Electric, BHEL, Tata Steel, Siemens, GFL और Jindal Steel & Power जैसी कंपनियां शामिल हैं। ₹2,72,000 निवेश करके कंपनी में अपनी न्यूनतम हिस्सेदारी (1,600 Shares Lot) पक्की कर सकते हैं। कंपनी अपने ₹10 मूल्य के शेयर के लिए ₹170 मांग रही है। इसलिए GRAY MARKET PREMIUM 0% चल रहा है। 

Aaradhya Disposal Industries Limited IPO GMP

कंपनी की स्थापना सन 2014 में हुई थी। Mr. Sunil Maheshwari, Mr. Anil Maheshwari and Mrs. Shashi Maheshwari इसके प्रमोटर्स हैं। आईपीओ के बाद भी कंपनी का 70.58% स्वामित्व इनके पास ही रहने वाला है। कंपनी का ऑफिस मध्य प्रदेश में इंदौर के पास देवास में है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹2,78,400 है। कंपनी अपने ₹10 मूल्य के शेयर के लिए 116 रुपए की डिमांड कर रही है। IPO LISTING GAIN की कोई गुंजाइश नहीं है। कंपनी  paper cup blanks, ripple paper, and coated paper rolls इत्यादि बनाने का काम करती है। भारत के बाहर एशिया और मिडिल ईस्ट में भी एक्सपोर्ट करती है। 

Jyoti Global Plast Limited IPO GMP 

कंपनी की स्थापना सन 2004 में हुई थी। ऑफिस नवी मुंबई महाराष्ट्र में है। Bhawanji Khimji Shah, Hiren Bhawanji Shah, Deven Bhawanji Shah, Karan Deven Shah and Sainyum Hiren Shah इसके प्रमोटर्स हैं। इस कंपनी में प्लास्टिक मोल्डिंग, फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स और बहुत सारी इंडस्ट्रीज के लिए पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। आईपीओ 4 अगस्त को ओपन होगा और 6 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। ₹10 मूल्य के शेर के लिए कंपनी ने ₹66 की डिमांड की है और मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹2,64,000 निर्धारित किया है इसलिए SHORT TERM INVESTMENT वालों के लिए यहां कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले कंपनी को इसलिए स्टडी कर सकते हैं क्योंकि कंपनी दावा करती है कि उसके नियमित ग्राहकों की संख्या 1000 से अधिक है। 

Sawaliya Foods Products IPO GMP

मध्य प्रदेश के धार जिले में Raghav Somani and Priya Somani ने सन 2014 में कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी Dehydrated Vegetables का कारोबार करती है और इसका पूरा फोकस एक्सपोर्ट पर है। मार्केट में जो cup noodles, ready-to-eat noodles, and pasta इत्यादि मिलते हैं उसके लिए कच्चा माल इस कंपनी या इसके जैसी किसी दूसरी कंपनी द्वारा ही सप्लाई किया जाता है। GMP यहां पर भी जीरो है। सिर्फ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले ही कंपनी को स्टडी कर सकते हैं। 

Essex Marine Limited IPO GMP 

कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी। यह एक  seafood processing and exporting company है। कंपनी का ऑफिस कोलकाता पश्चिम बंगाल में है। Debashish Sen and Kajari Sen इसके प्रमोटर्स हैं। GMP- ग्रे मार्केट में 5.56% पर सौदेबाजी हो रही है। 

BLT Logistics Limited IPO GMP

इस कंपनी का तो ऐसा लगता है जैसे शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आई है। पब्लिक से इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए। कोई इन्वेस्टर कंपनी में इंटरेस्ट ना लेने लग जाए इसलिए आईपीओ साइज 9.72 करोड़ के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹15000 की जगह ₹2,40,000 कर दी है। अब कोई 13 करोड़ की उधारी में चल रही 9 करोड़ की कंपनी में ढाई लाख रुपए क्यों ही लगाएगी। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!