Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यदि कोई नया बिजनेस करना है तो ऐसा बिजनेस करो, समाज में सम्मान हो, किसी को भी ना नुकसान हो, सदा प्रसन्न भगवान हो। चिंता मत कीजिए हम ऐसा बिजनेस प्लान सुझा देंगे। इन्वेस्टमेंट 10 लाख है लेकिन सरकार की तरफ से बिना गारंटर का लोन मिल जाता है। सब्सिडी में मिल जाती है। 4-4 योजनाओं का लाभ मिलता है। 1 से 5 लाख रुपए महीने की कमाई तो बड़े आराम से हो जाती है।
Best business opportunity ideas for beginners
Plant-Based Pesticide Production भारत में हजारों लोग कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। प्रत्येक पांच गांव के बीच में काम से कम एक Plant-Based Pesticide Maker होना अनिवार्य है। अब तक सरकार किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही थी परंतु पिछली कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स इतनी चिंताजनक है कि, सरकार खेती के एक हिस्से पर जैविक खेती को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। कीटनाशक दवाइयों के कारण फसल का उत्पादन तो अच्छा हो रहा है लेकिन लोगों पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए पब्लिक में भी ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है।
सन 2024 में भारतीय किसानों ने 682 करोड़ रुपए मूल्य का प्लांट-बेस्ड पेस्टीसाइड (जैव कीटनाशक या बायोपेस्टीसाइड) खरीदा है। 2023 में अनुमान लगाया गया था कि, प्लांट बेस्ड पेस्टिसाइड्स का मार्केट साइज प्रतिवर्ष औसत 6.8% की दर से बढ़ेगा परंतु 2024 में डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, नया पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि, भारत में प्लांट बेस्ड पेस्टिसाइड की डिमांड 2024 से 2033 तक 9.23% की CAGR के साथ बढ़ने की उम्मीद है और 2033 तक भारतीय किसान लगभग 1694 करोड़ रुपये मूल्य का प्लांट बेस्ड पेस्टिसाइड्स खरीदेंगे।
सारी परिस्थितियों इस बात की ओर संकेत दे रही है कि, Plant-Based Pesticide का मार्केट साइज आने वाले कुछ सालों में तेजी से बढ़ने वाला है। यही मौका है, जिसने फायदा उठा लिया वह सक्सेसफुल और जो सोचता रह गया वह बाद में लोगों को अपनी कहानी सुनाइए।
सरकार चार-चार योजनाएं क्यों चला रही है
अब जबकि खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है तो फिर प्रोडक्शन भी तो बढ़ना पड़ेगा। भारत में किस सबसे बड़ा मतदाता और खेती सबसे बड़ा मुद्दा है। यदि केमिकल से जमीन बंजर हो गई, या फिर किसी दूसरे देश ने भारत से ज्यादा जैविक उत्पादन शुरू कर दिया तो भारतीय किसानों को उनकी फसल की कीमत भी नहीं मिल पाएगी। किसान परेशान हुआ तो सरकार संकट में आ जाएगी। इसलिए सरकार ने 4-4 योजनाएं शुरू कर दी है। बिना गारंटर का लोन दे रही है। लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी दे रही है। दिल्ली में कृषि मेले लग रही है ताकि मशीन खरीदने के लिए भटकना न पड़े। सरकार को सिर्फ बिजनेस करने वाला आदमी चाहिए।
DPR: लोन कौन देगा, मशीन कहां मिलेगी, कौन सा प्रोडक्ट बनेगा
PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना), MSME Loan (Credit Guarantee Scheme), NABARD Subsidy और SFAC (Small Farmers Agribusiness Consortium) के माध्यम से बिना गारंटर का लोन सब्सिडी एवं फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।
मशीन और प्रोडक्ट के नाम
पत्तों को पीसने के लिए Pulverizer Grinder, बीज का तेल निकालने के लिए Expeller, मिश्रण बनाने के लिए Mixing Tank (SS), मिश्रण छानने के लिए Filtration Unit, पैकिंग के लिए Bottling & Capping Machine और टेस्टिंग के लिए कुछ लैब इक्विपमेंट की जरूरत होगी। बेस्ट क्वालिटी में इन सब की अधिकतम कीमत 10 लाख रुपए है। इन मशीनों के माध्यम से आप नीचे दिए गए प्रोडक्ट बना सकते हैं:-
- Neem Oil Pesticide
- Garlic-Chilli-Karanj Spray
- Bio-Fungicide (Trichoderma-based)
- Bio-Nematicide
यह फंडामेंटल जानकारी है। इसके आगे की रिसर्च और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपको खुद तैयार करनी है, क्योंकि यदि हमने आपको रेडीमेड डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर दे दी और कहीं किसी ने आपको सरकारी योजना का लाभ मिलने में मदद कर दी, तो आपसे आपका पहला संघर्ष और सफलता चूक जाएंगे। यदि फाउंडेशन गड़बड़ हो गई तो बिल्डिंग ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगी। बिजनेसमैन की पहचान होती है कि वह कभी किसी की उंगली पकड़कर नहीं चलता। वह कभी किसी एक पर डिपेंड नहीं होता और आगे बढ़ाने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकल ही लेता है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी Mini Project पर काम शुरू कर सकते हैं। इसमें केवल ₹10000 का इन्वेस्टमेंट होता है। इसके कारण प्रोडक्शन की मात्रा घट जाती है। किसी बड़े खेत का ऑर्डर तो पूरा नहीं कर सकेंगे लेकिन नर्सरी और घर पर प्लांटेशन करने वाले लोगों को सप्लाई करके अच्छा पैसा बना सकते हैं। महाराष्ट्र में B.Sc. Agriculture, 2nd year के स्टूडेंट अभिषेक शिंदे केवल "NeemGuard" (नीम तेल बेस्ड स्प्रे) बनाते हैं। लोकल मार्केट में वीकेंड और छुट्टी के दिनों में स्टॉल लगाकर बिक्री करते हैं। और कम से कम ₹25000 महीने की कमाई हो जाती है। जबकि इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹3000 था।
Business ideas for women in india
भारत में महिलाएं हमेशा से ही जैविक खाद और प्लांट पेस्टिसाइड का उपयोग करती रही है। रसोई घर से जो सब्जी भाजी का कचरा निकलता है। उससे खाद बना ली जाती है। और रसोई में उपयोग होने वाले मिक्सर ग्राइंडर की मदद से पेस्टिसाइड बना लेते हैं। इसलिए प्रोडक्शन तो आपके लिए बाएं हाथ का खेल है। सेल्स एंड मार्केटिंग में आपको एक सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है। यह आपकी कोई दूसरी साथी महिला अथवा कोई पुरुष भी हो सकता है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी के मामले में सबसे अच्छी बात यह होती है कि, उनके पास जिंदगी का एक भरा पूरा एक्सपीरियंस होता है। आप तो जानते ही है सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, कृषि विभाग के माध्यम से किसानों तक अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना, यह सब कुछ कैसे किया जाता है। क्योंकि इस बिजनेस की सफलता के लिए, यही रणनीति सबसे ज्यादा जरूरी है। सरकार को हर ग्राम पंचायत में एक प्लांट लगाना ही है। यह आपके ऊपर है कि आप मौके का फायदा उठा पाते हैं या कोई और।
Profitable business ideas in india
बाजार में ₹200 प्रति लीटर मिलने वाले स्प्रे की प्रोडक्शन कॉस्ट सिर्फ ₹40 है। यानी 1 लीटर के ऊपर 160 रुपए का प्रॉफिट है। प्रोडक्शन क्वालिटी और मार्केटिंग पर कितना भी पैसा खर्च करो, ₹40 की लागत थी ऊपर 60 रुपए का फायदा तो हो ही जाएगा। यदि एक महीने में सिर्फ 1000 लीटर की बिक्री हो गई तो 1 लाख रुपए महीने का खर्चा निकाल देने के बाद भी ₹60000 नेट प्रॉफिट आपका। यदि महीने में 2000 लीटर की बिक्री हो गई तो नेट प्रॉफिट 1.20 लाख नहीं बल्कि 1.60 लाख होगा, क्योंकि प्रोडक्शन डबल होने पर महीने के सभी खर्चे डबल नहीं होते। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.