Google बदल गया, Search का नया तरीका पढ़िए, स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले - Tech News

यदि आपके मन में कोई सवाल है और आज से पहले अपने एक्सपीरियंस किया है कि Google पर सर्च करने के बाद भी आपको आपके सवाल का जवाब नहीं मिला है तो आज से आपका एक्सपीरियंस बदल जाएगा, क्योंकि गूगल बदल गया है। अब आप प्रश्न कर सकते हैं, प्राप्त उत्तर के ऊपर प्रति प्रश्न कर सकते हैं, आपके पास उपलब्ध डॉक्यूमेंट और फोटोग्राफ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहां तक की रियल टाइम सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई में रुचि रखने वाले स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए तो बल्ले बल्ले वाली बात है।। यहां हम आपको बताएंगे कि गूगल कितना बदल गया है और अब आपको गूगल पर किस प्रकार से सर्च करना चाहिए।

Ask questions about PDFs

स्टडी मैटेरियल, रिसर्च पेपर, इंपॉर्टेंट लेक्चरर्स के नोट, न्यायालय के निर्णय, सरकारी नोटिस, ऑफिस के डाक्यूमेंट्स और बहुत सारी जानकारी PDF में आती है। इनको पढ़ना और पढ़ाई के दौरान अपने प्रश्नों के उत्तर जानना एक लंबी और परेशान करने वाली प्रक्रिया हुआ करती थी। लेकिन अब Google ने इसको आसान कर दिया है। आप किसी भी पीडीएफ फाइल को आसानी से पढ़ सकते हैं। उसके अंदर जो कुछ भी लिखा हुआ है उसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं। 

Ask questions about images

कई बार आपके सामने कुछ ऐसे फोटो होते हैं, जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए आपके पास आपके मित्र का एक फोटो है। जब वह विदेश यात्रा पर गया था। वह रेस्टोरेंट में बैठा है और टेबल पर खाना रखा हुआ है। आप जानना चाहते हैं कि वह क्या खा रहा था। आज से पहले तक इस तरह के प्रश्नों का किसी भी सर्च इंजन के पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन अब Google आपको पलक झपकते ही डिश का नाम बता देगा। यहां तक कि वह आपको उसकी रेसिपी भी बता देगा। यह भी बता देगा की प्लेट में रखा हुआ फूड, लोकल फूड है या नहीं। यदि आप पैरेंट है और आपके बच्चे ने अपने फोटो में शरारत करके अपनी लोकेशन बदलकर बताई है तो Google चुपके से आपको यह भी बता देगा की फोटो में गड़बड़ की गई है। लड़का अपने घर की छत पर खड़ा था और उसने बैकग्राउंड बदल के कॉलेज लगा दिया है। 

Study with Google Canvas

Google Canvas आपकी सेवा में हाजिर है और इसने पढ़ाई का तरीका बदल दिया है। Google Search ओपन कीजिए। सर्च बॉक्स में अपने सब्जेक्ट और टॉपिक के बारे में बताइए। इसके बाद AI Mode का चुनाव कीजिए और इंटर मार दीजिए। आपको जो उत्तर प्राप्त होगा उसमें सबसे नीचे "Create with Canvas" विकल्प मिलेगा। यहीं पर क्लिक कर दीजिए और अब गूगल आपके साथ पढ़ाई करेगा। आप उससे कोई भी सवाल पूछिए, उत्तर के अंदर सवाल पूछिए, सवाल को बदलकर पूछिए, आप अपने टॉपिक के बारे में, अपने सब्जेक्ट के बारे में सवाल पूछते रहिए और गूगल आपको जवाब देता रहेगा। 

Google Canvas की दूसरी खास बात है कि आप अपनी स्टडी या रिसर्च कई सत्रों में कर सकते हैं। गूगल आपको आपकी प्रत्येक टॉपिक के बारे में आपने जो कुछ भी किया है उसे ऑर्गेनाइज करने का मौका देता है। आप जब कभी भी उसे टॉपिक पर वापस आना चाहते हैं, बड़े आराम से आ सकते हैं। आपको शुरू से शुरू नहीं करना पड़ेगा। 

Get real-time help with Search Live

अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई काम कर रहे होते हैं और उस समय हमें मदद की जरूरत होती है। हमको कोई गाइडेंस चाहिए होता है। उदाहरण के लिए प्रयोगशाला में कोई प्रयोग चल रहा है और अचानक भूल गए अगला चरण क्या होना चाहिए। आप गूगल के साथ वीडियो शेयर करके अपना प्रश्न कर सकते हैं। वह आपको एक मनुष्य की तरह गाइड करेगा। जब तक आपको सफलता नहीं मिल जाती है तब तक आपके हर सवाल का जवाब देता रहेगा। 

Google की सभी सुविधाओं (Do more with new AI Mode tools) का लाभ उठाने के लिए कृपया अपने Google App को अपडेट करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!