Upcoming IPO: सिर्फ 15000 में 291 करोड़ की सरकारी ठेकेदारी वाली कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव, GMP पॉजिटिव

0
NTPC और रेलवे जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों के लिए ठेकेदारी करने वाली महाराष्ट्र की कंपनी ने Initial Public Offering की है। कंपनी के पास लगभग 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी और उसका सालाना टर्नओवर 700 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए 721 करोड़ की जरूरत है। इतना बड़ा बैंक लोन नहीं मिल सकता है इसलिए कंपनी ने पब्लिक के सामने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की है। माना जाता है कि ऐसी स्थिति में कंपनियों के शेयर्स सस्ते भाव में मिल जाते हैं। जो लंबे समय बाद काफी लाभदायक साबित होते हैं।

About Vikran Engineering Ltd.

इस कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी। ऑफिस ठाणे, महाराष्ट्र में है। Rakesh Ashok Markhedkar, Avinash Markhedkar and Nakul Markhedkar इसके प्रमोटर हैं। यह एक EPC (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी है। EPC कंपनी का मतलब होता है कॉम्प्लेक्स कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स (पावर प्लांट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्रियल सर्विसेज इत्यादि) का ठेका लेने वाली कंपनी। विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड क्या कहना है कि पावर, वाटर, रेलवे और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में वह बड़ा अच्छा काम कर रही है। उसके ग्राहकों में इन बड़ी सरकारी कंपनियों के नाम शामिल है:- 
  • NTPC Limited, 
  • Power Grid Corporation of India Limited, 
  • South Bihar Power Distribution Co. Ltd., 
  • North Bihar Power Distribution Co. Ltd., 
  • Transmission Corporation of Telangana Limited.

Vikran Engineering Ltd. Financial

विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड EPC उद्योग में एक उभरती हुई कंपनी है, लेकिन इसकी ऑर्डर बुक में सरकारी ग्राहकों की संख्या और नाम कंपनी को एक मजबूत स्थिति दे रहे हैं। हालांकि इस इंडस्ट्री में L&T से लड़ना या उसके सामने खड़े होना मुश्किल काम है परंतु जो प्रोजेक्ट एलएनटी को नहीं मिलने है वहां प्रसिद्ध स्पर्धा की जा सकती है। 

Vikran Engineering IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Tue, Aug 26, 2025
  • IPO Close Date - Fri, Aug 29, 2025
  • Tentative Allotment - Mon, Sep 1, 2025
  • Initiation of Refunds - Tue, Sep 2, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 2, 2025
  • Tentative Listing Date - Wed, Sep 3, 2025 

Vikran Engineering IPO: Investment and GMP

  • Face Value - ₹1 per share
  • Issue Price Band - ₹92 to ₹97 per share
  • Lot Size - 148 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,356
  • Maximum investment - ₹1,86,628
  • GMP - 10.31% (opening) 

Vikran Engineering IPO Objectives 

प्रत्येक इन्वेस्टर का सबसे पहला सवाल होता है। कंपनी हमारे पैसे का क्या करेगी। डॉक्यूमेंट में विक्रांन इंजीनियरिंग ने बताया है कि, स्टॉक मार्केट से टोटल 772 करोड़ रुपए कलेक्ट करने का टारगेट है। इसमें से 51 करोड़ रुपए कंपनी के सीएमडी राकेश अशोक मार्कहेडकर और डायरेक्टर नकुल मार्कहेडकर को दे दिए जाएंगे। बाकी बचे 721 करोड़ में से 625 करोड़ रुपए कंपनी अकाउंट में वर्किंग कैपिटल के रूप में रहेंगे। ताकि भविष्य में बैंक लोन और बाजार से कर्ज ना लेना पड़े। अभी भी 96 करोड रुपए बचेंगे, लेकिन कंपनी ने पब्लिक को नहीं बताया कि इसका वह क्या करेंगे। स्टॉक मार्केट में कुछ कंपनियों का टोटल आईपीओ साइज 96 करोड़ से कम होता है लेकिन विक्रांन इंजीनियरिंग के लिए 96 करोड़ रुपए शायद छोटी-मोटी बात है। हालांकि कंपनी के वही खाता बताते हैं कि साल भर मेहनत करने के बाद भी मार्कहेडकर परिवार साल भर में 96 करोड़ का प्रॉफिट नहीं बन पाता है। 

कंपनी और प्रमोटर्स से संबंधित विवाद और शिकायतें

Vikran Engineering IPO DRHP के अनुसार 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी के खिलाफ छह कोर्ट केस पेंडिंग थे। घूसखोरी के आरोप में रेलवे बोर्ड द्वारा कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 26 जुलाई, 2024 को दिल्ली हाई कोर्ट ने यह आदेश स्थगित कर दिया था लेकिन विवाद उपस्थित है और न्यायालय में विचाराधीन है। 

कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, फेडरल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, मंगल क्रेडिट फिनकॉर्प लिमिटेड, क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज, टाटा कैपिटल फाइनेंस, क्रेडिट ट्रेड लिंक से लोन लिया है लेकिन 31 मार्च 2023 की स्थिति में कंपनी लोन और ब्याज का निर्धारण पेमेंट करने में चूक गई थी। 

इसके अलावा भी कुछ छोटे-मोटे विवाद है जो बड़ी कंपनियों में चलते रहते हैं परंतु विक्रांन इंजीनियरिंग इतनी बड़ी कंपनी नहीं है। इसके खिलाफ इतनी अधिक संख्या में कानूनी मामले प्रचलित हों। यहां ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने 31 मार्च 2025 की स्थिति का विवरण नहीं दिया है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!