Business ideas - ₹50000 से कम में शुरू, भारत के साथ यूरोप में भी जबरदस्त डिमांड

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। कोई कितने भी टैक्स लगा दे, इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है। 2022 में इसका मार्केट साइज 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था और 2028 तक डबल हो जाएगा। यानी मार्केट बन चुका है, डिमांड रॉकेट की तरह बढ़ रही है। यह बिल्कुल सही समय है जब स्टार्ट करते ही जबरदस्त प्रॉफिट बनेगा। 

Best business opportunity ideas for beginners 

हैंडमेड जूलरी एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिनकी डिमांड भारत के साथ यूनाइटेड किंगडम, यूरोपीयन कंट्रीज और अरब कंट्रीज में भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। आपके लिए गुड न्यूज़ यह भी है कि, भारत के लोगों द्वारा बनाई जाने वाली हैंडमेड जूलरी की डिमांड सबसे ज्यादा है। सिर्फ ₹50000 से कम है आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और Etsy के माध्यम से भारत के किसी भी शहर में रहते हुए अपने प्रोडक्ट दुनिया भर के देशों में बेच सकते हैं।
इसमें टैक्स की भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। आपको केवल अपना मूल्य बताना है। बाकी सब कुछ यह कंपनी करती है। हमारे नियमित पाठक जानते हैं कि हम किसी भी कंपनी का प्रमोशन नहीं करते। यह नाम केवल एक उदाहरण है, इसके जैसी और भी कंपनियां (Craft Stores जैसे Itsy Bitsy, Hobby Ideas) हैं। आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

Investment Breakdown 


हैंडमेड जूलरी बनाना आसान काम है। यह भारतीय संस्कृति में शामिल है इसलिए भारत के लोग बड़े आसानी से बना लेते हैं। किसी वर्कशॉप की जरूरत नहीं है। अपने घर के कमरे में बना सकते हैं। परफेक्ट ट्रेनिंग के लिए कोई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। अधिकतम 3 महीने में पूरी ट्रेनिंग मिल जाती है। वैसे डॉमेस्टिक मार्केट में इंस्टाग्राम के अलावा Amazon / Flipkart / Meesho पर seller account बनाकर अपने प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं। Exhibitions, handloom haat, college fests, melas में stall लगाकर अथवा Boutiques और beauty parlours में sample showcase करके भी घरेलू मार्केट में अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

best new unique business ideas in hindi for students 

Government Job की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी और कॉलेज के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ यह बिजनेस भी कर सकते हैं। यह आपके ऊपर है कि आप कितना प्रोडक्ट तैयार करते हैं और आपके प्रोडक्ट के लिए इंटरनेशनल मार्केट में कितनी डिमांड बनती है। 

Business ideas for women in india 

हैंडमेड जूलरी के प्रमुख ग्राहक 16 से 40 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियां और महिलाएं होती हैं। कस्टमाइज्ड हैंडमेड जूलरी का फैशन शुरू हो चुका है। एक महिला होने के नाते आपको महिलाओं के फैशन के बारे में अच्छी जानकारी होगी और अपकमिंग चेंज भी आपको पता होंगे। यानी आप बाजार में किसी भी प्रकार के बदलाव से पहले तैयारी करने में सक्षम है। इसलिए आपको पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहिए। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं। मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और कई लोगों का बिजनेस ग्राफ रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है। भारत की समस्या और लोगों की मानसिकता आप जानते ही हैं। लोग अपना बिजनेस शुरू करने के स्थान पर प्राइवेट नौकरी करना पसंद करते हैं। आप अच्छी महिलाओं का चुनाव कीजिए और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। यदि इन्वेस्टमेंट के लिए पर्याप्त धन का इंतजाम है तो अपनी कंपनी रजिस्टर्ड करके अपना ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं। 

Profitable business ideas in india 

हैंडमेड जूलरी में सबसे ज्यादा earrings का बिजनेस होता है। इनकी प्रोडक्शन कॉस्ट ₹30 से ₹50 के बीच होती है। जबकि भारत में विक्रय मूल्य ₹100 से ₹200 तक होता है और यूनाइटेड किंगडम एवं यूरोपियन कंट्रीज में $5 से $10 तक होता है। यानी की ₹400 से लेकर 850 रुपए तक। अपने प्रॉफिट का कैलकुलेशन आप खुद कर सकते हैं। डॉमेस्टिक मार्केट में 30% से 60% तक और इंटरनेशनल मार्केट में 300% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!